सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाइपास के निकट एक खेत में मंगलवार को एक व्यक्ति का जला शव मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त चुन्नीलाल (60) पुत्र खानचंद ओड निवासी वार्ड नंबर 1 के रूप में हुई है.
सीआई लेघा ने बताया कि मंगलवार को एक ग्रामीण ने सूचना दी कि उसके पड़ोसी इंद्र कोठारी के खेत में जली हुई अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीआई ने बताया कि खेत में कार्य करने वाला युवक लक्ष्मण खेत से गोवंश को भगा रहा था. इस दौरान खेत के दूसरी तरफ एक व्यक्ति का जली हुई अवस्था में शव दिखाई दिया.
पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
इसकी सूचना मिलने पर मृतक के बेटे रणजीत ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान चुन्नीलाल के रूप में की. पुलिस की सूचना पर श्रीगंगानगर से आई एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायर्ड टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार चुन्नीलाल घर से जैसलमेर जाने के लिए बस से रवाना हुआ था. उसके बेटे ने बताया कि उसकी जैसलमेर कोर्ट में केस को लेकर पेशी थी, लेकिन वे जैसलमेर जाने की बजाय मानकसर चौराहे पर बस से उतरकर खेत में आकर सो गए. इसके बाद उन्होंने आग लगाकर खुदकुशी कर ली.