ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत अधिकारियों ने बांटे मास्क - श्रीगंगानगर में मास्क वितरण

श्रीगंगानगर में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क बांटे. साथ ही लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की.

sri ganganagar news, rajasthan news
श्रीगंगानगर में अधिकारियों ने बांटे मास्क
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:27 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने शहर में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चला रखा है. जिसके तहत कलेक्टर की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रशासन ने सड़क पर उतर कर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क बांटे. साथ ही लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की.

श्रीगंगानगर में अधिकारियों ने बांटे मास्क

एडीएम प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़, नगर परिषद आयुक्त और एसडीएम उमेद सिंह रत्नु सहित तमाम अधिकारियों ने गोल बाजार चौराहों पर मास्क का वितरण किया. ये मास्क सूती कपड़े के बने हुए हैं और इन्हें धो कर फिर से काम में लिया जा सकता है. साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड पर भी मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया.

अधिकारियों ने कहा कि आमजन अपनी जान जोखिम में ना डालें. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलें और प्रशासन की इस मुहिम को सफल बनाएं. जिला प्रशासन की अभिनव पहल से जिले में क्रांति आएगी और लोग मास्क पहनने के लिए अवश्य प्रेरित होंगे.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के विरोध में श्रीगंगानगर में बंद रहे बाजार

एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़ ने बताया कि, लगातार मास्क पहनने से कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है. इससे संक्रमण पर रोक लगेगी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक कमी आएगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सबसे कारगर उपाय हैं. यही उपाय अपनाकर श्रीगंगानगर को करोना मुक्त किया जा सकता है.

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने शहर में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चला रखा है. जिसके तहत कलेक्टर की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए शनिवार को प्रशासन ने सड़क पर उतर कर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क बांटे. साथ ही लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की.

श्रीगंगानगर में अधिकारियों ने बांटे मास्क

एडीएम प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़, नगर परिषद आयुक्त और एसडीएम उमेद सिंह रत्नु सहित तमाम अधिकारियों ने गोल बाजार चौराहों पर मास्क का वितरण किया. ये मास्क सूती कपड़े के बने हुए हैं और इन्हें धो कर फिर से काम में लिया जा सकता है. साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड पर भी मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया.

अधिकारियों ने कहा कि आमजन अपनी जान जोखिम में ना डालें. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलें और प्रशासन की इस मुहिम को सफल बनाएं. जिला प्रशासन की अभिनव पहल से जिले में क्रांति आएगी और लोग मास्क पहनने के लिए अवश्य प्रेरित होंगे.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के विरोध में श्रीगंगानगर में बंद रहे बाजार

एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़ ने बताया कि, लगातार मास्क पहनने से कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है. इससे संक्रमण पर रोक लगेगी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक कमी आएगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सबसे कारगर उपाय हैं. यही उपाय अपनाकर श्रीगंगानगर को करोना मुक्त किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.