श्रीगंगानगर. लंबे समय से कोरोना संकट में अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंगकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशित होने लगे हैं. बुधवार को नर्सिंगकर्मी जिला कलेक्टर के पास गुहार लेकर पहुंचे.
आक्रोशित नर्सिंग कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश में 2004 के बाद नियुक्त राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों को जीपीएफ की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस ID Card का मिस यूज करते खुफिया टीम ने दबोचा, पूछताछ जारी
प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि नर्सिंगकर्मियों के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बोनस की घोषणा की गई है जो स्वागत योग्य है. लेकिन दूसरी तरफ बोनस की 75 प्रतिशत राशि जीपीएफ की तरह नई योजना बनाकर जमा कराने की बात कही गई है. इसका नर्सिंग एसोसिएशन व समस्त कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों और अधिकारियों को जीपीएफ सुविधा का लाभ दिया जाए. सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों को लाभ मिलेगा. वहीं राज्य सरकार को भी वित्तीय स्थिति में सहयोग मिलेगा.