श्रीगंगानगर. मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में जुनियर कैटेगरी में हरियाणा के असीम खान ने, मास्टर्स में पंजाब के इंदर कुमार ने बरमूडा ओवर आल कैटेगरी में राजस्थान के ताराचंद राजवंशी ने, दिव्यांग कैटेगरी में उत्तराखंड से आए मोहम्मद जवीर ने, वीमेन बिकनी कैटेगरी में पंजाब की दीप्ति कौशिक ने और बॉडी बिल्डिंग परफॉर्मेंस में राजस्थान के ताराचंद राजवंशी ने गोल्ड पदक हासिल किया.
प्रतियोगिता शुभारंभ के मौके पर प्रतिभागियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए मौका दिया गया. जिसके बाद प्रतिभागियों ने अलग-अलग कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर नगर परिषद के पूर्व सभापति अजय चाण्डक, संगरिया नगरपालिका अध्यक्ष सुखवीर सिंह सिधु, सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया.
पढ़ें : भारत बंद : रेल, सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना
प्रतियोगिता में 13 प्रकार की कैटेगरी में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने देश के अलग-अलग कोने से आकर भाग लिया. जिन्होंने अपनी बॉडी से सबको अपनी ओर आकर्षित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया.