ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, विधायक बोले कोविड का सामना सब मिलजुल कर करेंगे

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रयास जारी है. इस बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बरकरार रखने के लिए भी कवायद जारी है. इस बीच गंगानगर में नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, श्रीगंगानगर समाचार, sri-ganganagar news
नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:25 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में रीको क्षेत्र में स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राजन दुष्यंत ने नए प्लांट का उदघाटन किया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में कोविड-19 के कारण आक्सीजन की अत्यधिक मांग को देखते हुए ऐसे प्लांट की आवश्यकता थी, जो पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे पास 20 टन क्षमता का प्लांट है. विधायक ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि शानदार प्रबंधन के कारण आक्सीजन के अभाव में किसी रोगी को जाने नहीं दिया. जरूरत के अनुसार प्रत्येक रोगी को आक्सीजन उपलब्ध करवाई गई. नए रिफिलिंग प्लांट के लिए 14 मई को प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी. विधायक ने कहा कि जिले के चिकित्सालय में 35 गैस सिलेण्डर क्षमता का प्लांट संचालित है.

द्वितीय प्लांट जिसकी क्षमता 60 सिलेण्डर प्रतिदिन है, जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगा. नगरपरिषद की ओर से भी 150 सिलेण्डर क्षमता का प्लांट तैयार करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं. हमारा उद्देश्य है कि जिला चिकित्सालय में सभी 350 बेड पर ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता हो. उन्होंने कहा कि कोविड का सामना सभी लोग मिलजुलकर कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : जयपुर के ढींढ़ा गांव में स्वास्थ्य केंद्र की इमारत नई...स्टाफ नहीं, गेट पर ताला, 20KM दूर जाकर इलाज कराते हैं ग्रामीण

इस दौरान जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर से निपट रहे हैं. जिले में स्थिति नियंत्रण में है. अगर तीसरी लहर आती है तो बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय में 18 बेड का वार्ड तैयार है. पीएमओ को दवाएं व उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं. एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां बाहर से आने वालों की जांच व आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है. जिले भर में लगातार पेट्रोलिंग के साथ-साथ आमजन की समझाइश भी की जा रही है. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

श्रीगंगानगर. जिले में रीको क्षेत्र में स्थापित नए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राजन दुष्यंत ने नए प्लांट का उदघाटन किया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में कोविड-19 के कारण आक्सीजन की अत्यधिक मांग को देखते हुए ऐसे प्लांट की आवश्यकता थी, जो पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे पास 20 टन क्षमता का प्लांट है. विधायक ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि शानदार प्रबंधन के कारण आक्सीजन के अभाव में किसी रोगी को जाने नहीं दिया. जरूरत के अनुसार प्रत्येक रोगी को आक्सीजन उपलब्ध करवाई गई. नए रिफिलिंग प्लांट के लिए 14 मई को प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी. विधायक ने कहा कि जिले के चिकित्सालय में 35 गैस सिलेण्डर क्षमता का प्लांट संचालित है.

द्वितीय प्लांट जिसकी क्षमता 60 सिलेण्डर प्रतिदिन है, जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगा. नगरपरिषद की ओर से भी 150 सिलेण्डर क्षमता का प्लांट तैयार करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं. हमारा उद्देश्य है कि जिला चिकित्सालय में सभी 350 बेड पर ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता हो. उन्होंने कहा कि कोविड का सामना सभी लोग मिलजुलकर कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : जयपुर के ढींढ़ा गांव में स्वास्थ्य केंद्र की इमारत नई...स्टाफ नहीं, गेट पर ताला, 20KM दूर जाकर इलाज कराते हैं ग्रामीण

इस दौरान जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की द्वितीय लहर से निपट रहे हैं. जिले में स्थिति नियंत्रण में है. अगर तीसरी लहर आती है तो बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय में 18 बेड का वार्ड तैयार है. पीएमओ को दवाएं व उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं. एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां बाहर से आने वालों की जांच व आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है. जिले भर में लगातार पेट्रोलिंग के साथ-साथ आमजन की समझाइश भी की जा रही है. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.