सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर क्षेत्र में एक माह पहले एक निजी फाइनेंस कम्पनी अर्थमाइक्रो फाइनेंस के रुपए कलेक्शन करने वाले एक एजेंट से लूट करने के मामले में लालगढ़ जाटान पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने 2 नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है.
एक माह पहले 23 अक्टूबर को फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने पुलिस थाना लालगढ़ जाटान में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह एक निजी अर्थमाइक्रो फाइन्स नामक कम्पनी में घर-घर जाकर रुपए कलेक्शन करने का कार्य करता है. ऐसे ही काम के दौरान एक माह पहले वो एजेंट श्रीगंगानगर से श्यामनगर अक़्कावाली और भादुवाली जा रहा था. जब वह भादुवाली से रुपए इकट्ठे करके वापस श्री गंगानगर पहुंच रहा था तो अक़्कावाली के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवार लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा ली और उसको धक्का देकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिए और फरार हो गए. उस बैग में करीब 60 हजार रुपए थे.
यह भी पढ़ें : जयपुर सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी गिरे सोने-चांदी के दाम
चोरी की घटना होने के बाद उस एजेंट ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव हरकत में आये और हर एंगल से गहन जांच शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने संदेह जताया की इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इस एजेंट की पहले से रैकी की थी, जिसके अनुसार कम भीड़भाड़ वाली जहग देखकर उन्होंने मौके का फायदा उठाया.
एक फुटेज में दो बाइक सवार व्यक्ति बाइक को रोकते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन तब इस बात की पुष्टि नही हुई थी की वो व्यक्ति लूट करने वाले ही थे या नहीं. अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच शुरू होने के करीब एक माह बाद दोनों नकाबपोश लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया की नकाबपोश लुटेरों की पहचान विजय निवासी भादूवाली और संदीप कुमार करणपुर के रूप में हुई. दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकारा है. दोनों आरोपियों से लुटे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया है की इनसे और बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.