ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 50 हजार से अधिक की लूट करने वाले गिरफ्तार - लूट निजी कंपनी के एजेंट श्री गंगानगर

सादुलशहर क्षेत्र में आये दिन लूट की वारदातें होती रहती हैं. 23 अक्टूबर को अर्थमाइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की वारदात हुई थी, जिसमें दो नकाबपोश व्यक्तियों ने एक निजी फाइनेंस कम्पनी अर्थमाइक्रो फाइनेंस के रुपए कलेक्शन करने वाले एक एजेंट को लूटते हुए उसका बैग लेकर फरार हो गए थे.

shri ganganagar news,  robbery private company agent shri ganganagar,  police catches robbers shri ganganagar,  श्री गंगानगर समाचार,  श्री गंगानगर न्यूज,  लूट निजी कंपनी के एजेंट श्री गंगानगर, पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा श्री गंगानगर
shri ganganagar news, robbery private company agent shri ganganagar, police catches robbers shri ganganagar, श्री गंगानगर समाचार, श्री गंगानगर न्यूज, लूट निजी कंपनी के एजेंट श्री गंगानगर, पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा श्री गंगानगर
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:26 AM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर क्षेत्र में एक माह पहले एक निजी फाइनेंस कम्पनी अर्थमाइक्रो फाइनेंस के रुपए कलेक्शन करने वाले एक एजेंट से लूट करने के मामले में लालगढ़ जाटान पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने 2 नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है.

निजी फाइनेंस कम्पनी के रुपए कलेक्शन करने वाले एजेंट को लूटा

एक माह पहले 23 अक्टूबर को फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने पुलिस थाना लालगढ़ जाटान में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह एक निजी अर्थमाइक्रो फाइन्स नामक कम्पनी में घर-घर जाकर रुपए कलेक्शन करने का कार्य करता है. ऐसे ही काम के दौरान एक माह पहले वो एजेंट श्रीगंगानगर से श्यामनगर अक़्कावाली और भादुवाली जा रहा था. जब वह भादुवाली से रुपए इकट्ठे करके वापस श्री गंगानगर पहुंच रहा था तो अक़्कावाली के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवार लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा ली और उसको धक्का देकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिए और फरार हो गए. उस बैग में करीब 60 हजार रुपए थे.

यह भी पढ़ें : जयपुर सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी गिरे सोने-चांदी के दाम

चोरी की घटना होने के बाद उस एजेंट ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव हरकत में आये और हर एंगल से गहन जांच शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने संदेह जताया की इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इस एजेंट की पहले से रैकी की थी, जिसके अनुसार कम भीड़भाड़ वाली जहग देखकर उन्होंने मौके का फायदा उठाया.

एक फुटेज में दो बाइक सवार व्यक्ति बाइक को रोकते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन तब इस बात की पुष्टि नही हुई थी की वो व्यक्ति लूट करने वाले ही थे या नहीं. अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच शुरू होने के करीब एक माह बाद दोनों नकाबपोश लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया की नकाबपोश लुटेरों की पहचान विजय निवासी भादूवाली और संदीप कुमार करणपुर के रूप में हुई. दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकारा है. दोनों आरोपियों से लुटे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया है की इनसे और बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर क्षेत्र में एक माह पहले एक निजी फाइनेंस कम्पनी अर्थमाइक्रो फाइनेंस के रुपए कलेक्शन करने वाले एक एजेंट से लूट करने के मामले में लालगढ़ जाटान पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने 2 नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है.

निजी फाइनेंस कम्पनी के रुपए कलेक्शन करने वाले एजेंट को लूटा

एक माह पहले 23 अक्टूबर को फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने पुलिस थाना लालगढ़ जाटान में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह एक निजी अर्थमाइक्रो फाइन्स नामक कम्पनी में घर-घर जाकर रुपए कलेक्शन करने का कार्य करता है. ऐसे ही काम के दौरान एक माह पहले वो एजेंट श्रीगंगानगर से श्यामनगर अक़्कावाली और भादुवाली जा रहा था. जब वह भादुवाली से रुपए इकट्ठे करके वापस श्री गंगानगर पहुंच रहा था तो अक़्कावाली के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवार लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा ली और उसको धक्का देकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिए और फरार हो गए. उस बैग में करीब 60 हजार रुपए थे.

यह भी पढ़ें : जयपुर सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी गिरे सोने-चांदी के दाम

चोरी की घटना होने के बाद उस एजेंट ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव हरकत में आये और हर एंगल से गहन जांच शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने संदेह जताया की इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इस एजेंट की पहले से रैकी की थी, जिसके अनुसार कम भीड़भाड़ वाली जहग देखकर उन्होंने मौके का फायदा उठाया.

एक फुटेज में दो बाइक सवार व्यक्ति बाइक को रोकते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन तब इस बात की पुष्टि नही हुई थी की वो व्यक्ति लूट करने वाले ही थे या नहीं. अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच शुरू होने के करीब एक माह बाद दोनों नकाबपोश लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया की नकाबपोश लुटेरों की पहचान विजय निवासी भादूवाली और संदीप कुमार करणपुर के रूप में हुई. दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकारा है. दोनों आरोपियों से लुटे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया है की इनसे और बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

Intro:सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

सादुलशहर क्षेत्र में एक माह पहले एक निजी फाइनेंस कम्पनी अर्थमाइक्रो फाइनेंस के रुपये कलेक्शन करने वाले एजेंट से लूट करने वाले मामले में लालगढ़ जाटान पुलिस को सफलता हाशिल हुई पुलिस ने 2 नकाबपोश लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है... 23 अक्टूबर को फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने पुलिस थाना लालगढ़ जाटान में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था की वह एक निजी अर्थमाइक्रो फाइन्स नामक कम्पनी में घर घर जाकर रुपये कलेक्शन का कार्य करता है इसी दौरान श्री गंगानगर से श्यामनगर अक़्कावाली व भादुवाली गया इस दौरान जब वह भादुवाली से रुपये इकट्ठे करके वापस श्री गंगानगर पहुंच रहा था तो अक़्कावाली के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवार लोगो ने उसका मोटरसाइकिल रुकवा लिया व उसको धक्का देकर उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए जिसमे क़रीब 60 हजार रुपये थे जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी I जिसके बाद थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव हरक़त में आये और हर एंगल से गहन जांच शुरू कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरक्षण किया व आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.. पुलिस ने संदेह जताया की इन लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इस एजेंट की पहले से रैकी की थी जिसके अनुसार कम भीड़भाड़ वाली जहग देखकर मौके का फायदा उठाया एक फुटेज में दो बाईक सवार व्यक्ति बाईक को रोकते हुए नजर आ रहे है थे लेकिन तब इस बात की यह पुष्टि नही हुई है की यह व्यक्ति लूट करने वाले ही थे या अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार व अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी थी..जिसके करीब एक माह बाद दोनों नकाबपोश लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए है थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया है की नकाबपोश लुटेरों की पहचान विजय निवासी भादूवाली व संदीप कुमार करणपुर के रूप में हुए दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकारा है..दोनों आरोपियों से लुटे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है व गहनता से पूछताछ की जा रही है थाना प्रभारी ने बताया है की इनसे और बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते है lBody:जी..23 अक्टूबर को अर्थमाइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की वारदात हुई थी..जिसमे दो नकाबपोश व्यक्ति एजेंट का बैग लेकर फरार हो गए थे..जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान विजय भादूवाली व संदीप कुमार निवासी करणपुर के रूप में हुई है..इनसे बरामदगी के प्रयास जारी है और पुलिस इनसे पूछताछ कर है इनसे और बड़े खुलासे होने की संभावना है..l

बाइट : कश्यप सिंह राघव, थाना प्रभारी लालगढ़ जाटानConclusion:सादुलशहर क्षेत्र में आये दिन लूट की वारदातें हो रही है..फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से लुटे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है.. वहीं इन लुटेरों से कई और बड़ी वारदातों के खुलासे होने की संभावना पुलिस जता रही है l

काका सिंह ईटीवी भारत ,सादुलशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.