श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ की सब जेल में मोबाइल मिलने का (Mobile found from a prisoner) सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को भी एक कैदी के पास मोबाइल मिला. जेल में मोबाइल मिलने की एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है.
एसपी आनंद शर्मा के अनुसार जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक कैदी के पास सिम सहित मोबाइल बरामद हुआ है. तलाशी के दौरान बैरक नंबर एक में एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहे कैदी के पास यह मोबाइल मिला. जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर सूरतगढ़ के सिटी थाना में कैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
पढ़ेंः जेल में फेंका मोबाइल, यूएसबी केबल और नशीली गोलियों के पैकेट, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में जेल में मोबाइल मिलने की यह तीसरी घटना है. अक्सर जेलों में कैदियों को वीआईपी सुविधाएं देने के आरोप जेल प्रबंधन पर लगते रहते हैं. ऐसे में एक हफ्ते में तीसरी बार मोबाइल मिलना जेल प्रबंधन पर बड़ा सवालिया निशान लगाता है. मंगलवार को जेल में एक साथ पांच मोबाइल मिले थे, उसके बाद गुरुवार को भी किसी व्यक्ति की ओर से जेल के बाहर से एक पैकेट फेंका गया था. जिसमें एक मोबाइल और नशीली गोलियां बरामद हुई थी. आज फिर एक कैदी के पास मोबाइल बरामद हुआ है.