सादुलशहर (श्री गंगानगर). राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से गांव लालगढ़ जाटान में नगरपालिका बनाने और गांव में ए ग्रेड कृषि उपज मंडी समिति बनाने की घोषणा करने के बाद सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ रविवार शाम को गांव लालगढ़ जाटान पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया और गांव में रैली निकाली गई. जिसके बाद लालगढ़ कांग्रेस कमेटी की ओर से सेतिया रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक ने लोगों के साथ जनसुनवाई करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं.
पढ़ें- श्री द्वारकाधीश मंदिर में रसिया गान की गूंज, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं वैष्णव जन
इस दौरान विधायक जांगिड़ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव लालगढ़ जाटान को नगरपालिका बनाने और गांव मे ए ग्रेड कृषि उपज मंडी बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर दी है. अब गांव में तेजी के साथ आधुनिक तरीके से विकास होगा. लालगढ़ जिले का सबसे बड़ा गांव है. इसको नगरपालिका बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से ग्रामीण प्रयासरत थे, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको अमलीजामा पहनाया है.
उन्होंने कहा कि देश की जनता याद रखेगी की राजस्थान में भी कोई लालगढ़ जाटान नाम का गांव है. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि आर्मी की ओर से जो लालगढ़ क्षेत्र में किसानों की भूमि एक्वायर की जा रही है जिसका मुद्दा भी मैंने विधानसभा में उठाया था. किसी भी कीमत पर किसानों की भूमि एक्वायर नहीं होने दी जाएगी या किसानों को कृषि भूमि का पूरा पैसा दिलवाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्रालय के सचिव को पत्र भिजवा दिया गया है.
साथ ही लालगढ़ जाटान की हैंडबॉल खेल अकेडमी शुरू होने की सौगात ग्रामीणों को जल्द मिलेगी और लालगढ की हैंडबॉल अकेदमी राजस्थान की नम्बर वन अकेदमी होगी. जो मूलभूत सुविधाओं से लैस होगी और पंजाब हरियाणा की तर्ज पर किसान राजस्थान में भी आधुनिक तरीके से खेती कर पाएंगे. किसानों को पानी के लिए आंदोलन नही करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने गांव को नगरपालिका की घोषणा करने और ए ग्रेड कृषि उपज मंडी की घोषणा करने के लिए विधायक का आभार प्रकट किया.
पढ़ें- Special : काली मिट्टी में उपजी ये गंगानगरी गाजर है खास, देशभर में है इसकी डिमांड
इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी गिरधारीलाल महेरड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद झिझा, व्यापार मंडल प्रशाशक सुखविंद्र लालगड़िया, पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल एम एल शर्मा, पूर्व सरपंचपति कुलदीप गोदारा, जगदीश दोवण, संजीव अग्रवाल, संदीप बुगासरा, नरेन्द्र दोवण, अरविंद दोवण, चेतराम जाखड़, ओम मारवाल, भजन सिंह, गोपी जलंधरा, हनुमान महेरड़ा मौजूद रहे. इसके साथ ही विधायक से मुस्लिम समाज के लोगो ने गांव में कब्रिस्तान बनाने की मांग की.