ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1 हजार 600 प्रवासी मजदूर बिहार के लिए रवाना

श्रीगंगानगर जिले में लॉकडाउन में फंसे बिहार के प्रवासी नागरिकों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवानगी दी गई. श्रीगंगानगर से पूर्णिया बिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल रेल में बिहार के लगभग 1 हजार 600 प्रवासी मजदूर रवाना हुए. इस अवसर पर प्रवासी श्रमिकों को नि:शुल्क यात्रा टिकट, भोजन के पैकेट, पानी की बोतल और मास्क की प्रत्येक यात्री को किट दी गई है.

Migrant laborers,  प्रवासी मजदूर
श्रीगंगानगर से पूर्णिया बिहार के लिए रवाना हुए मजदूर
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:40 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले के सभी उपखंड क्षेत्र में निवास करने वाले बिहार के प्रवासियों को संबंधित एसडीएम द्वारा बसों से श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन तक लाया गया था. इस दौरान रेल के 22 कोच में विभिन्न नागरिकों को बिठाने की व्यवस्था की गई. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और मार्गदर्शन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. सामाजिक दूरी, मास्क लगाने तथा सार्वजनिक स्थान पर नियमों की पालना का विशेष ध्यान रखा गया.

श्रीगंगानगर से पूर्णिया बिहार के लिए रवाना हुए मजदूर

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले बिहार के इन यात्रियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. इन लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए काफी दिनों से इंतजार था. ऐसे में श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा रविवार को जब इन्हें घर जाने का मौका मिला तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बिहार से श्रीगंगानगर आकर मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने वाले मौलवी हुसेन भी इस ट्रेन से रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

उन्होंने बताया कि मदरसे में वे कई दिन से बच्चों को रखे हुए थे लेकिन अब लॉकडाउन के दौरान श्रमिक ट्रेन मिलने से बच्चों को लेकर अपने गांव जा जा रहे हैं. श्रमिक ट्रेन में जाने वाले इन श्रमिकों को रसद विभाग की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था की गई. वहीं रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की माकूल व्यवस्था की गई. रेल प्रशासन ने यात्रियों को बैठने से पहले पूरी रेलगाड़ी को सैनिटाइज करवाया. स्टेशन मास्टर दिनेश त्यागी ने बताया की जिला प्रशासन की मांग पर रेलवे ने श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाई है. रेल में जाने वाले सभी श्रमिकों का किराया राज्य सरकार वहन करेगी जिसका भुगतान पहले ही सरकार की तरफ से हो चुका है.

श्रीगंगानगर: जिले के सभी उपखंड क्षेत्र में निवास करने वाले बिहार के प्रवासियों को संबंधित एसडीएम द्वारा बसों से श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन तक लाया गया था. इस दौरान रेल के 22 कोच में विभिन्न नागरिकों को बिठाने की व्यवस्था की गई. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और मार्गदर्शन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. सामाजिक दूरी, मास्क लगाने तथा सार्वजनिक स्थान पर नियमों की पालना का विशेष ध्यान रखा गया.

श्रीगंगानगर से पूर्णिया बिहार के लिए रवाना हुए मजदूर

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले बिहार के इन यात्रियों के चेहरे पर खुशी नजर आई. इन लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए काफी दिनों से इंतजार था. ऐसे में श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा रविवार को जब इन्हें घर जाने का मौका मिला तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बिहार से श्रीगंगानगर आकर मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने वाले मौलवी हुसेन भी इस ट्रेन से रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

उन्होंने बताया कि मदरसे में वे कई दिन से बच्चों को रखे हुए थे लेकिन अब लॉकडाउन के दौरान श्रमिक ट्रेन मिलने से बच्चों को लेकर अपने गांव जा जा रहे हैं. श्रमिक ट्रेन में जाने वाले इन श्रमिकों को रसद विभाग की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था की गई. वहीं रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की माकूल व्यवस्था की गई. रेल प्रशासन ने यात्रियों को बैठने से पहले पूरी रेलगाड़ी को सैनिटाइज करवाया. स्टेशन मास्टर दिनेश त्यागी ने बताया की जिला प्रशासन की मांग पर रेलवे ने श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाई है. रेल में जाने वाले सभी श्रमिकों का किराया राज्य सरकार वहन करेगी जिसका भुगतान पहले ही सरकार की तरफ से हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.