ETV Bharat / state

Sriganganagar Crime : दामाद ने चाकू गोदकर ससुर को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद हुआ फरार - ससुर की चाकू गोदकर कर हत्या

श्रीगंगानगर में एक दामाद ने अपने ही ससुर की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी. मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Sriganganagar Crime
Sriganganagar Crime
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 12:39 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले से इंसानी रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यह मामला जिले के निकटवर्ती ग्राम साहुवाला का है, जहां गुरुवार रात को आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सदर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. एसपी ने बताया कि वारदात की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Baran Crime : चाकू गोदकर की हत्या, आक्रोशितों ने दो बाइक को किया आग के हवाले

वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपी की पत्नी अपने पीहर आई हुई थी और पत्नी के साथ ही दामाद भी ससुराल आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी की उसके ससुर से झगड़ा हो गया. इसी बीच गुरुवार देर रात को दामाद ने अपने ससुर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जहां शुक्रवार यानी आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

श्रीगंगानगर. जिले से इंसानी रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यह मामला जिले के निकटवर्ती ग्राम साहुवाला का है, जहां गुरुवार रात को आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सदर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. एसपी ने बताया कि वारदात की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Baran Crime : चाकू गोदकर की हत्या, आक्रोशितों ने दो बाइक को किया आग के हवाले

वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपी की पत्नी अपने पीहर आई हुई थी और पत्नी के साथ ही दामाद भी ससुराल आया था. इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी की उसके ससुर से झगड़ा हो गया. इसी बीच गुरुवार देर रात को दामाद ने अपने ससुर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जहां शुक्रवार यानी आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.