ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में फिर लौट आया टिड्डियों का दल, कृषि अधिकारी कर रहे नियंत्रण का प्रयास - कृषि और टिड्डी नियंत्रण मंडल

एक तरफ बारिश ने इस बार सभी फसलों को खराब कर दिया है, वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर देने वाली टिड्डियां जिले में वापस आ चुकी हैं. जिससे किसानों की समस्याएं और बढ़ गई है. कृषि और टिड्डी नियंत्रण मंडल के अधिकारी गांव में पहुंच दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर किसानों का समस्या, टिड्डियों का दल, shri ganganagar news, shri ganganagar farmers problem
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 3:09 PM IST

श्रीगंगानगर. टिड्डियों का दल फिर से जिले में लौट आया है. गुरुवार-शुक्रवार को क्षेत्र में फिर से रुख कर लेने पर किसान टिड्डियों को उड़ाने के प्रयासों में लगे हुए हैं. इससे पहले टिड्डियां हनुमानगढ़ की तरफ उड़कर चली गई थी. फिर दुबारा लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल सूरतगढ़ तहसील के गांव में वापस पहुंच गया है. किसान पटाखे, पीपे और थालियां बजाकर टिड्डियों को उड़ाने की जुगत में लगे हैं.

खेतों में फिर लौट आया टिड्डियों का दल

कृषि अधिकारी जसवंत सिंह बराड़ ने बताया कि टिड्डियों के दल सिंगरासर, डीडवाना, देईदास पुरा, खारिया और मोकलसर के क्षेत्र में उड़ता देखा गया है. जिसकी सूचना किसानों ने दी है. जिसके बाद कृषि विभाग के पर्यवेक्षक और टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी, सहायक प्रभारी प्रभावित गांवों में पहुंचकर किसानों के सहयोग से टिड्डियों को उड़ाने और खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: मानसून का किसानों के साथ दगा, फसलों की जगह अब खेतों में बचा है सिर्फ चारा

टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी एनके मीणा ने बताया कि अंधेरा होने पर टिड्डिया खाली जगह पर बैठती हैं. ऐसी जगहों पर विभाग के अधिकारी दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को खत्म करने के प्रयास में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि हवा के रुख के साथ टिड्डी दल पल्लू तहसील के गांव जैतपुर की ओर से वापस सूरतगढ़ तहसील में आ गई है. टिड्डियों की संख्या लाखों में होने से फसलों को नुकसान पहुंचने का खासा संभावना है, जिसको लेकर किसान चिंतित हो गए हैं.

श्रीगंगानगर. टिड्डियों का दल फिर से जिले में लौट आया है. गुरुवार-शुक्रवार को क्षेत्र में फिर से रुख कर लेने पर किसान टिड्डियों को उड़ाने के प्रयासों में लगे हुए हैं. इससे पहले टिड्डियां हनुमानगढ़ की तरफ उड़कर चली गई थी. फिर दुबारा लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल सूरतगढ़ तहसील के गांव में वापस पहुंच गया है. किसान पटाखे, पीपे और थालियां बजाकर टिड्डियों को उड़ाने की जुगत में लगे हैं.

खेतों में फिर लौट आया टिड्डियों का दल

कृषि अधिकारी जसवंत सिंह बराड़ ने बताया कि टिड्डियों के दल सिंगरासर, डीडवाना, देईदास पुरा, खारिया और मोकलसर के क्षेत्र में उड़ता देखा गया है. जिसकी सूचना किसानों ने दी है. जिसके बाद कृषि विभाग के पर्यवेक्षक और टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी, सहायक प्रभारी प्रभावित गांवों में पहुंचकर किसानों के सहयोग से टिड्डियों को उड़ाने और खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: मानसून का किसानों के साथ दगा, फसलों की जगह अब खेतों में बचा है सिर्फ चारा

टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी एनके मीणा ने बताया कि अंधेरा होने पर टिड्डिया खाली जगह पर बैठती हैं. ऐसी जगहों पर विभाग के अधिकारी दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को खत्म करने के प्रयास में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि हवा के रुख के साथ टिड्डी दल पल्लू तहसील के गांव जैतपुर की ओर से वापस सूरतगढ़ तहसील में आ गई है. टिड्डियों की संख्या लाखों में होने से फसलों को नुकसान पहुंचने का खासा संभावना है, जिसको लेकर किसान चिंतित हो गए हैं.

Intro:श्रीगंगानगर : दूसरे जिले में जाने के बाद टिड्डियो के गुरुवार-शुक्रवार को क्षेत्र में फिर से रुख कर लेने पर किसान टिड्डियों को उड़ाने के प्रयासों में लगे हैं।इससे पहले बुधवार को टिड्डिया हनुमानगढ़ जिले में उड़ गई थी। फिर दुबारा लाखों की संख्या में टिड्डियों का दल सूरतगढ़ तहसील के गांव में वापस पहुंच गया। खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर देने वाली टिड्डियों के वापस आने पर कृषि व टिड्डी नियंत्रण मंडल के अधिकारी गांव में पहुंच दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को खत्म करने के प्रयास में लगे हैं।




Body:वहीं किसान पटाखे,पीपे व थालीया बजाकर टिड्डियों को उड़ाने की जुगत में लगे हैं। कृषि अधिकारी जसवंत सिंह बराड़ ने बताया कि टिड्डिया के सिंगरासर,डीडवाना,देईदास पुरा,खारिया व मोकलसर के क्षेत्र में टिड्डियों के खेतों में खड़ी फसलों पर उड़ता देख किसानों ने सूचना दी। जिसके बाद कृषि विभाग के पर्यवेक्षक व टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी,सहायक प्रभारी प्रभावित गांव में पहुंच किसानों के सहयोग से टिड्डियों को उड़ाने व खत्म करने के प्रयास शुरू किए। टीडी नियंत्रण मंडल प्रभारी एनके मीणा ने बताया कि अंधेरा होने पर टिड्डिया खाली जगह पर बैठती है।वहीं विभाग के अधिकारी दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को खत्म किया जा रहा है। हवा के रुख के साथ टिडडी दल पल्लू तहसील के गांव जैतपुर की ओर से वापस उड़ती हुई सूरतगढ़ तहसील गांव में आ गई।टिड्डियों की संख्या लाखों में होने से फसलो को नुकसान पहुंचाने को लेकर किसान चिंतित हो गए हैं।

बाइट : जसवंत बराड़,कृषि अधिकारी


Conclusion:टिडडी पर नियन्त्र के प्रयाश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.