श्रीगंगानगर. व्यापारिक दृष्टिकोण से श्रीगंगानगर काफी मजबूत कहलाता है. यहां प्रति व्यक्ति आय और खर्च भी काफी ज्यादा है. लेकिन, पिछले कुछ समय से बाजार में व्यापारी काम ना होने की वजह से खासे परेशान हैं. करवा चौथ के मौके पर बाजार में जिस प्रकार की रौनक पहले होती थी, अब वह रौनक नजर नहीं आ रही है.
बाजार में ग्राहकों की भीड़ कम होने का कारण व्यापारी ऑनलाइन खरीदारी को बता रहे हैं. पिछले दो साल की बात करें तो छोटे जिलों में ऑनलाइन शॉपिंग का 55 प्रतिशत तक क्रेज बढ़ा है. इलेक्ट्रॉनिक सामान, कॉस्मेटिक, कपड़े या फिर रोजमर्रा की जरूरतों का कोई भी सामान अधिकांश उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी कर इन्हें प्राप्त करने को तवज्जो देने लगे हैं.
पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मूक और बधिर दिव्यांगों ने सांसद के सामने रखी अपनी समस्या
ऑनलाइन खरीदारी के लिए कई कंपनियां उपभोक्ताओं को उनकी पसंदीदा चीजें उपलब्ध करा रही हैं. उपभोक्ता भी महंगे से महंगा सामान ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ही खरीदना उचित समझ रहे हैं. ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन के कारण जहां बाजार का व्यवसाय लगातार कम हो रहा है. वहीं व्यापारियों के चेहरे पर चिंता भी साफ देखी जा सकती है.
ऐसे में ऑनलाइन खरीदारी में हो रही कमी के कारण व्यवसाय में तेजी से गिरावट हो रही है. पिछले वर्षों की तुलना में बाजारों में हर तरह का कारोबार आधे से कम रह गया है. व्यापारी दिनेश बताते हैं कि जब से ऑनलाइन खरीदारी का दौर शुरू हुआ है तब से बाजार में काम आधे से कम रह गया है. यही नहीं अधिकतर बैंक भी कैश बैक आफर देती है, जिसकी वजह से ग्राहक ऑनलाइन खरीदना ज्यादा फायदेमंद मानते है.
पढ़ें- सर्दी के मौसम की शुरुआत में तापमान में नहीं कोई गिरावट, राजधानी में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार
ऑनलाइन खरीदारी के इस दौर में ग्राहकों के पास कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. ऑनलाइन खरीद का मार्केट पर खासा प्रभाव दिखने लगा है. बाजार में व्यवसाय इस ऑनलाइन सर्विस के कारण काफी प्रभावित हो रहा है. युवाओं में नई तकनीक और कहीं ना जाने का विकल्प मौजूद होने से आकर्षण इसकी बड़ी वजह माना जाता है. उपभोक्ता मोबाइल ऐप से घर बैठे बिना कहीं गए बाजार की जरूरत वाली वस्तुएं खरीद रहे हैं, इस कारण स्थानीय बाजार काफी प्रभावित हो रहा है.