ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : 'A' माइनर नहर पर अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर सिख समाज ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

श्रीगंगानगर में A माइनर नहर पर हुए अतिक्रमण को लेकर सिख समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया हैं. साथ ही चेतावनी दी कि यदि 19 जून तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं को गई तो समाज के लोग 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे.

सिख समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:45 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर से निकलने वाली A माइनर नहर पर अतिक्रमण करके गुरुद्वारा बनाने और तथ्य छुपाकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया है. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही आरोप लगाया गया है कि नहर पर कब्जा कर गुरुद्वारे का निर्माण किया गया है. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है.

A माइनर नहर पर अतिक्रमण न हटाने पर सिख समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

सिख धर्म के अनुसार कब्जे के स्थान पर गुरुग्रंथ साहब का प्रकाश नहीं किया जा सकता. लेकिन पिछले कुछ सालों से गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी की जा रही है. ऐसे में समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी करने वाले दोषियों के खिलाफ पुरानी आबादी थाना में साल 2016 में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन अधिकारियों ने दोषियों के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं करके कानून की धज्जियां उड़ाई है.

वहीं समाज के लोगों ने कहा कि तेजिंदरपाल सिंह टिम्मा नामक व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट बनावाकर विदेशों में कई बार घूमने गया है जो फर्जी पासपोर्ट बनवाने की जांच रिपोर्ट में दोषी है. मगर पुलिस फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही है. समाज के लोगों ने बताया कि साल 2014 में 11 जी गांव के गुरुद्वारे में आग लगाने के मामले में दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

गुरुग्रंथ साहब की मूर्ति चोरी करने वालों को भी पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है. सिख समाज के लोगों ने कहा कि इन सभी घटनाओं से सिख समाज आहत है. ऐसे में जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज के लोग 20 जून से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी.

श्रीगंगानगर. शहर से निकलने वाली A माइनर नहर पर अतिक्रमण करके गुरुद्वारा बनाने और तथ्य छुपाकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया है. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही आरोप लगाया गया है कि नहर पर कब्जा कर गुरुद्वारे का निर्माण किया गया है. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है.

A माइनर नहर पर अतिक्रमण न हटाने पर सिख समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

सिख धर्म के अनुसार कब्जे के स्थान पर गुरुग्रंथ साहब का प्रकाश नहीं किया जा सकता. लेकिन पिछले कुछ सालों से गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी की जा रही है. ऐसे में समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी करने वाले दोषियों के खिलाफ पुरानी आबादी थाना में साल 2016 में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन अधिकारियों ने दोषियों के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं करके कानून की धज्जियां उड़ाई है.

वहीं समाज के लोगों ने कहा कि तेजिंदरपाल सिंह टिम्मा नामक व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट बनावाकर विदेशों में कई बार घूमने गया है जो फर्जी पासपोर्ट बनवाने की जांच रिपोर्ट में दोषी है. मगर पुलिस फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही है. समाज के लोगों ने बताया कि साल 2014 में 11 जी गांव के गुरुद्वारे में आग लगाने के मामले में दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

गुरुग्रंथ साहब की मूर्ति चोरी करने वालों को भी पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है. सिख समाज के लोगों ने कहा कि इन सभी घटनाओं से सिख समाज आहत है. ऐसे में जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज के लोग 20 जून से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की होगी.

Intro:श्रीगंगानगर शहर से निकलने वाली ए-माइनर नहर पर अतिक्रमण करके गुरुद्वारा बनाने व तथ्य छुपाकर फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ए-माइनर नहर पर कब्जा कर गुरुद्वारा साहब का निर्माण किया गया है। ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ऐसे कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन मिलीभगत से कार्रवाई नहीं कर रहा है।


Body:सिख धर्म के अनुसार कब्जे के स्थान पर गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश नहीं किया जा सकता,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की जा रही है। सिख समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करने वाले दोषियों के खिलाफ पुरानी आबादी थाना में 2016 में मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है,लेकिन अधिकारियों ने दोषियों के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं करके कानून की धज्जिया उडाई है।वहीं उन्होंने कहा कि तेजिंदरपाल सिंह टिम्मा नामक व्यक्ति फर्जी पासपोर्ट बना कर विदेशों में कई बार घूमने गया है। जो फर्जी पासपोर्ट बनाने की जांच रिपोर्ट में दोषी है, मगर पुलिस फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। ज्ञापन देने आए लोगों ने आरोप लगाया कि 2014 में 11 जी गांव के गुरुद्वारे में आग लगाने के मामले में दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वही गुरु ग्रंथ साहब की चोरी करने वालों को भी पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है। सिख समाज के लोगों ने कहा कि इन सभी घटनाओं से सिख संगत आहत है। ऐसे में अगर जल्दी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में 20 जून से श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस की होगी।


Conclusion:सिखों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.