सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बीकानेर आईजी जोस मोहन मंगलवार को गंगानगर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के तहत IG जोस मोहन ने राजियासर पुलिस थाने और सूरतगढ़ में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. आईजी ने बैठक में पुलिस अधिकारियों से लॉकडाउन के चलते कानूनी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आईजी ने पुलिस अधिकारियों को भी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने को कहा. पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में आईजी के अलावा डीएसपी विद्या प्रकाश, सिटी थाना सीआई रामकुमार लेघा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: अजमेर दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन की अपील, 'ऐसा कोई काम ना करें जिससे कौम पर उंगली उठे'
आईजी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले का दौरा किया है. सभी जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं आईजी से 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का मामला है सरकार ही तय करेगी कि आगे की स्थिति क्या रहेगी.