श्रीगंगानगर. बीकानेर रेंज के आईजी जोश मोहन जिले के दौरे पर हैं. हनुमानगढ़ जिले का दौरा करने के बाद आईजी श्रीगंगानगर के पुलिस थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. बीती रात उन्होंने बॉर्डर से सटे श्रीकरणपुर पुलिस थाने का निरीक्षण किया.
वहीं थाने का निरीक्षण करने के दौरान आईजी ने सीमावर्ती एरिया होने के कारण पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती एरिया पर पंजाब के तस्करों की नजर है. पूर्व में सीमा पार से हुई मादक प्रदार्थो की तस्करी से संबंधित घटनाओं को देखते हुए, पुलिस को बीएसएफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर थानों की पुलिस को बीएसएफ के साथ रात को पेट्रोलिंग करने की सख्त जरूरत है.
आपको बता दें कि आईजी ने शाम को शहर के कोतवाली थाना, कंट्रोल रूम, पुराणी आबादी और एसपी कार्यलय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में आम लोगों से सामंजस्य स्थापित करके हर गली में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास करने की बात कही. आईजी ने पुलिस लाइन में जिले भर के अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, नशे के सौदागरों पर प्रभावी कार्रवाई करने और अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आने वाले पीड़ितों की तुरंत सुनवाई हो. वहीं थानों में ऐसे प्रबंध किए जाएं जिससे फरियादियों को न्याय के लिए भटकना ना पड़े. इससे पहले आईजी ने रविवार को राजियासर, सूरतगढ़ थर्मल प्लांट पुलिस चौकी, पदमपुर और श्रीकरणपुर पुलिस थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.