श्रीगंगानगर. अक्सर विवादों में रहने वाली खाकी जब समाज के किसी निचले तबके के लिए कुछ दरियादिली दिखाए तो खाकी के इस चेहरे की तारीफ होना स्वभाविक है. शुक्रवार को शहर में ऐसा ही हुआ वाकया नजर आया जब श्रीगंगानगर पुलिस सामाजिक सरोकार को निभाते हुए एक दलित परिवार की बेटी का भात भरने उसके घर पहुंच गयी.
दरअसल शहर में पुरानी शुगर मिल के समीप वाल्मीकि मोहल्ले में जब सीओ सिटी के नेतृत्व में महिला थाने के पुलिसकर्मी एक सफाई कर्मी की बहन का भात भरने पहुंचे तो पूरा मोहल्ला पुलिस के इस कदम को देखकर तारिफ करने लगे. पुलिस कर्मियों ने इस परिवार की खुशियों में शामिल होकर भात भरने के बाद नाच गान भी किया. भात भरने के दौरान पुलिस ने हर रस्म को पूरा किया.
पढ़ेंः पुलिस ने किडनैपिंग गैंग का किया पर्दाफाश, फिरौती के 2 लाख भी किए बरामद
बता दें कि पुरानी शुगर मिल के समीप वाल्मीकि मोहल्ला निवासी विनोद कुमार का पुत्र अजय महिला थाने में काफी समय से सफाई का कार्य करता है. अजय ने पुलिसकर्मियों को बताया कि 15 मार्च की उसकी बहन दिव्या की शादी है और वह काम पर नहीं आएगा. यह जानकारी जब थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा को मिली तो उन्होंने अजय के घर की स्थिति का पता करवाया.
अजय के परिवार की आर्थिक हालत कमजोर होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो उन्होंने फैसला किया कि क्यों ना पुलिस इस बेटी का भात भरकर गरीब बेटी की खुशियों में शामिल होकर समाज को सहयोग का संदेश दे.
ये पढ़ेंः जयपुर में नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लागू, नहीं हटाए गए सरकारी योजनाओं के पोस्टर-बैनर
बस फिर क्या था थाना प्रभारी विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी को अवगत करवाया और अजय की बहन का भात भरने की बात कही. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को सीओ सिटी इस्माइल खान उसकी पत्नी नसीम खान बेटी और महिला थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी भात लेकर मोहल्ले में पहुंचकर रीति रिवाज के अनुसार बहन का भात भर दिया. इस मौके पर समाज के लोगों ने पुलिस के इस कदम की तारीफ की तो वहीं सफाई कर्मी अजय कुमार पुलिस के सहयोग और सम्मान से फूला नहीं समाया.