ETV Bharat / state

अनाज से भरी ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी, किसानों ने दिया धरना

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ उपखंड में सोमवार को एक किसान की अनाज से भरी ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. घटना के बाद किसानों और शहर के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा.

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:01 PM IST

shriganganagr news, श्रीगंगानगर न्यूज, अनाज से भरी ट्रॉली पलटी
अनाज से भरी ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी,

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर के बीच से निकलने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग यहां के लोगों के लिए सरदर्द बना हुआ है. सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण इस राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

अनाज से भरी ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी

सोमवार को एक बार फिर एक किसान की अनाज से भरी ट्रॉली इस मार्ग पर उलट गई. जिसके कारण इस राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस घटना के बाद किसानों और शहर के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर ही जाम लगा दिया. देखते ही देखते दोनों और कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस के अलावा राजस्व तहसीलदार, पूर्व विधायक गंगाजल मील और पालिका अध्यक्ष ओम कालवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत शुरू की. वार्ड के लोगों का आरोप है कि इस नेशनल हाइवे पर कई महीने पहले टोल शुरू कर दिया गया, जबकि यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है. टोल कंपनियों का ध्यान सिर्फ मुनाफा कमाने पर है, सड़क की टूट-फूट पर उनका कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने इस सड़क पर टोल बंद करने या फिर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की.

पढ़ेंः राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटी करोड़ों की रकम, हालत नाजुक

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने टोल कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की. इसके साथ ही उन्हें अल्टीमेटम दिया कि यदि 24 घंटे के अंदर इस सड़क को सही नहीं किया गया तो फिर से इस सड़क पर जाम लगाने के अलावा वाहनों की ओर से टोल भी नहीं दिया जाएगा. टोल कंपनी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वह मंगलवार तक इसका समाधान निकालेंगे.

पढ़ेंः गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर गहलोत सरकार ने उड़ाई महामारी एक्ट और एडवाइजरी की धज्जियां: राजेंद्र राठौड़

वहीं, किसान हीरालाल ने बताया कि वह सुबह अपने गांव 8 एसएचपीडी से ट्रैक्टर ट्राली में 40 क्विंटल सरसों लेकर नई धानमंडी में बेचान के लिए आ रहा था. तभी धान मंडी के गेट नंबर 2 के पास नेशनल हाईवे पर गड्ढा होने के कारण ट्राली पलट गई और सारी सरसों सड़क पर बिखर गई. नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने सड़क निर्माण कंपनी के चेयरमैन से बात की. इसके साथ ही उनसे कहा गया कि अगले 24 घंटे में अगर किसान को मुआवजा नहीं दिया गया तो शहर के लोग और किसान टोल प्लाजा पर धरना देंगे.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर के बीच से निकलने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग यहां के लोगों के लिए सरदर्द बना हुआ है. सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण इस राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

अनाज से भरी ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी

सोमवार को एक बार फिर एक किसान की अनाज से भरी ट्रॉली इस मार्ग पर उलट गई. जिसके कारण इस राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस घटना के बाद किसानों और शहर के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर ही जाम लगा दिया. देखते ही देखते दोनों और कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस के अलावा राजस्व तहसीलदार, पूर्व विधायक गंगाजल मील और पालिका अध्यक्ष ओम कालवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत शुरू की. वार्ड के लोगों का आरोप है कि इस नेशनल हाइवे पर कई महीने पहले टोल शुरू कर दिया गया, जबकि यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है. टोल कंपनियों का ध्यान सिर्फ मुनाफा कमाने पर है, सड़क की टूट-फूट पर उनका कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने इस सड़क पर टोल बंद करने या फिर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की.

पढ़ेंः राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटी करोड़ों की रकम, हालत नाजुक

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने टोल कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की. इसके साथ ही उन्हें अल्टीमेटम दिया कि यदि 24 घंटे के अंदर इस सड़क को सही नहीं किया गया तो फिर से इस सड़क पर जाम लगाने के अलावा वाहनों की ओर से टोल भी नहीं दिया जाएगा. टोल कंपनी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वह मंगलवार तक इसका समाधान निकालेंगे.

पढ़ेंः गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर गहलोत सरकार ने उड़ाई महामारी एक्ट और एडवाइजरी की धज्जियां: राजेंद्र राठौड़

वहीं, किसान हीरालाल ने बताया कि वह सुबह अपने गांव 8 एसएचपीडी से ट्रैक्टर ट्राली में 40 क्विंटल सरसों लेकर नई धानमंडी में बेचान के लिए आ रहा था. तभी धान मंडी के गेट नंबर 2 के पास नेशनल हाईवे पर गड्ढा होने के कारण ट्राली पलट गई और सारी सरसों सड़क पर बिखर गई. नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा ने सड़क निर्माण कंपनी के चेयरमैन से बात की. इसके साथ ही उनसे कहा गया कि अगले 24 घंटे में अगर किसान को मुआवजा नहीं दिया गया तो शहर के लोग और किसान टोल प्लाजा पर धरना देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.