ETV Bharat / state

सूरतगढ़: महिलाओं का वेशधारण कर ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

श्रीगंगानगर की सिटी पुलिस ने गुरुवार को हाईवे पर महिला का वेश धारण कर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने हाईवे पर कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया.

श्रीगंगानगर समाचार, Sriganganagar news
ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:56 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले की सिटी पुलिस ने गुरुवार को हाईवे पर महिला का वेश धारण कर ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी इससे पूर्व भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

डीएसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि 4 अगस्त को सादुलशहर निवासी ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र कानाराम जाट ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. दर्ज एफआईआर में उसने लिखवाया था कि गांव उदयपुर गोदारान से सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक भरकर 3 अगस्त रात को जालधंर (पंजाब) की ओर रवाना हुआ था. रात्रि के वक्त 11 बजे सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर पीपेरन स्टेशन के निकट एक युवती ने रुकने का इशारा किया.

इस दौरान ट्रक नहीं रोकने पर पीपेरन से थोड़ा आगे एक सुनसान जगह पर ट्रक के पीछे तेज आवाज आई. इस पर जब ट्रक को रोककर चालक ने चेक करने के लिए नीचे उतरा तो 3 अज्ञात युवक मारपीट करने लगे और चाकू की नोक पर जंगल की ओर ले गए. आरोपियों ने चाकू की नोक पर एटीएम, पर्स, मोबाइल फोन एवं 2 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- HC ने बरकरार रखी साइको किलर महावीर सिंह की फांसी की सजा

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों को नकदी कम मिलने पर उसने ट्रक चालक को ट्रक में बंदी बना लिया. इसके बाद आरोपी ट्रक लेकर डिग्री कॉलेज के निकट ट्रक रोककर एटीएम में गए. लेकिन एटीएम बंद होने से वो रिलायंस पेट्रोल पंप पर ले गए. वहां ट्रक चालक के शोर मचाने पर तीनों मौके से फरार हो गए. इसके बाद एएसआई लालचंद, कांस्टेबल देवीलाल, पदम सिंह एवं आत्माराम की टीम गठित की आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद टीम ने तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

युवती का वेश धारण कर ट्रक चालकों को रोककर चाकू की नोक पर करते थे लूट

जानकारी के अनुसार अर्धरात्रि के बाद तीनों आरोपियों में से कोई भी युवती का वेश धारण कर हाइवे पर आ जाता था. इसके बाद युवती का वेश धारण किए युवक ट्रक चालक को रुकने का इशारा करते. इस दौरान ट्रक चालक के ट्रक रोकने पर अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंचकर चालक से मारपीट करने लगते थे. इसके बाद चाकू नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हाइवे पर कई वारदातें करनी स्वीकार की है.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले की सिटी पुलिस ने गुरुवार को हाईवे पर महिला का वेश धारण कर ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी इससे पूर्व भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ट्रक चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

डीएसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि 4 अगस्त को सादुलशहर निवासी ट्रक चालक राकेश कुमार पुत्र कानाराम जाट ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. दर्ज एफआईआर में उसने लिखवाया था कि गांव उदयपुर गोदारान से सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक भरकर 3 अगस्त रात को जालधंर (पंजाब) की ओर रवाना हुआ था. रात्रि के वक्त 11 बजे सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर पीपेरन स्टेशन के निकट एक युवती ने रुकने का इशारा किया.

इस दौरान ट्रक नहीं रोकने पर पीपेरन से थोड़ा आगे एक सुनसान जगह पर ट्रक के पीछे तेज आवाज आई. इस पर जब ट्रक को रोककर चालक ने चेक करने के लिए नीचे उतरा तो 3 अज्ञात युवक मारपीट करने लगे और चाकू की नोक पर जंगल की ओर ले गए. आरोपियों ने चाकू की नोक पर एटीएम, पर्स, मोबाइल फोन एवं 2 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें- HC ने बरकरार रखी साइको किलर महावीर सिंह की फांसी की सजा

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों को नकदी कम मिलने पर उसने ट्रक चालक को ट्रक में बंदी बना लिया. इसके बाद आरोपी ट्रक लेकर डिग्री कॉलेज के निकट ट्रक रोककर एटीएम में गए. लेकिन एटीएम बंद होने से वो रिलायंस पेट्रोल पंप पर ले गए. वहां ट्रक चालक के शोर मचाने पर तीनों मौके से फरार हो गए. इसके बाद एएसआई लालचंद, कांस्टेबल देवीलाल, पदम सिंह एवं आत्माराम की टीम गठित की आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद टीम ने तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

युवती का वेश धारण कर ट्रक चालकों को रोककर चाकू की नोक पर करते थे लूट

जानकारी के अनुसार अर्धरात्रि के बाद तीनों आरोपियों में से कोई भी युवती का वेश धारण कर हाइवे पर आ जाता था. इसके बाद युवती का वेश धारण किए युवक ट्रक चालक को रुकने का इशारा करते. इस दौरान ट्रक चालक के ट्रक रोकने पर अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंचकर चालक से मारपीट करने लगते थे. इसके बाद चाकू नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हाइवे पर कई वारदातें करनी स्वीकार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.