श्रीगंगानगर. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को होने जा रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे. उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए जोरदार निशाना साधा.
डोटासरा ने भाजपा को बताया था पर्चियों की सरकार : PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा की सरकार को पर्ची की सरकार बताते हुए भाजपा को घेरा था. श्रीगंगानगर के दौरे पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वे पर्चे और पर्चियों की बात नहीं करते, लेकिन कांग्रेस सरकार में पर्चियों पर हुए घोटालों का हिसाब-किताब अब होने जा रहा है. कांग्रेस राज में हुए घोटाले में शामिल लोग अब जेल जाने के लिए भी तैयार रहें.
इसे भी पढ़ें-करणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को दिख रही हार, इसलिए टीटी को बनाया मंत्री : डोटासरा
सुरेंद्र पाल को मंत्री बनाए जाने पर भी बोले शेखावत : शेखावत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही मंत्रिमंडल में जगह दी गई है और यदि यह आचार संहिता का उल्लंघन है तो इसका फैसला कांग्रेस नहीं भारत निर्वाचन आयोग करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा करणपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे चुनाव को जीतने जा रही है. भाजपा के बड़े स्तर के नेताओं के इस विधानसभा में ताबड़तोड़ दौरों को लेकर भी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह परंपरा सदैव से रही है कि वह हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. इसलिए सभी नेता इस विधानसभा में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए आ रहे हैं.