ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: आयुध भंडारण के लिए भूमि अधिग्रहण, किसानों में रोष - rajasthan news

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में आर्मी सेना ने आयुध भंडार के लिए किसानों की 84 मुरब्बा भूमि को चिन्हित किया है. जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. भूमि अवाप्ति अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सैकड़ों किसानों से मिले और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. साथ ही किसानों ने अपनी दस सूत्री मांगों का पत्र भी अधिकारियों को सौंपा.

श्रीगंगानगर की खबर, आयुद्ध भंडारण, sadulsahar latest news
भूमि अधिग्रहण होने पर किसानों में रोष
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:17 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले में लालगढ़ जाटान की स्थानीय आर्मी सेना ने आयुध भंडार के लिए किसानों की 84 मुरब्बा भूमि चिन्हित की है. जिसकी अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, जयपुर से पहुंचे भूमि अवाप्ति अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सैकड़ों किसानों से मिले और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और किसानों से मांगपत्र लिया.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः निलंबित राशन डिपो संचालक की दुकान से 6.50 क्विंटल गेहूं जब्त

वहीं, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों में भूमि अधिग्रहण को लेकर रोष व्यापत है. किसानों ने अपनी दस सूत्री मांगो का मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा. किसानों ने कहा है कि जिन किसानों के पास कम मात्रा में भूमि है उनका भी अधिग्रहण किया जाएगा तो वह किसान भूखा मर जायेगा. इनके पास न तो कोई आय का साधन है और न ही कोई रोजगार. कुछ किसान कम जमीन से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है और किसानों को भूमि की लागत राशि से भी कम की कीमत दी जा रही है जो कि बहुत कम है और जिन किसानों की भूमि शेष रह गई है उन किसानों ने रास्ता पानी की मांग की.

भूमि अधिग्रहण होने पर किसानों में रोष

इसके साथ ही अनेक मांगें किसानों ने रखी. अधिकारियों ने कहा है कि जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की है और जो शेष भूमि रही है उसके लिए पानी की सुविधा आयुध के बाहर से दी जाएगी और रास्ते का मामला भी सुलझाया जाएगा.

गौरतलब है की शेष रही भूमि का रकबा रोटावाली पंचायत के क्षेत्र में आता है. अधिकारियों का कहना है की रोटावाली के चक और पंचायत घर तक आने जाने के रास्ते की कोई समस्या नहीं है. दरअसल, जो प्रभावित किसान है वह सही तरीके से अपनी मांग को रख नहीं पाए. किसानों की माने तो उन्हें 5 लाख रुपये बीघा की दर से राशि दी जा रही है जो की सिंचित भूमि के लिए बहुत कम है. भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में काफी रोष है.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः निलंबित राशन डिपो संचालक की दुकान से 6.50 क्विंटल गेहूं जब्त

वहीं, अधिकारी भी किसानों से बात करने में लगे हुए है. सेना ने आयुध भंडारण के लिए 8 9 10 एलएलजी, 24 एसडीएस रोटावाली च-क के किसानों की भूमि अधिग्रहण की है. इस मौके पर प्रगतिशील किसान राजेन्द्र ज्याणी सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले में लालगढ़ जाटान की स्थानीय आर्मी सेना ने आयुध भंडार के लिए किसानों की 84 मुरब्बा भूमि चिन्हित की है. जिसकी अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, जयपुर से पहुंचे भूमि अवाप्ति अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सैकड़ों किसानों से मिले और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और किसानों से मांगपत्र लिया.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः निलंबित राशन डिपो संचालक की दुकान से 6.50 क्विंटल गेहूं जब्त

वहीं, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों में भूमि अधिग्रहण को लेकर रोष व्यापत है. किसानों ने अपनी दस सूत्री मांगो का मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा. किसानों ने कहा है कि जिन किसानों के पास कम मात्रा में भूमि है उनका भी अधिग्रहण किया जाएगा तो वह किसान भूखा मर जायेगा. इनके पास न तो कोई आय का साधन है और न ही कोई रोजगार. कुछ किसान कम जमीन से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है और किसानों को भूमि की लागत राशि से भी कम की कीमत दी जा रही है जो कि बहुत कम है और जिन किसानों की भूमि शेष रह गई है उन किसानों ने रास्ता पानी की मांग की.

भूमि अधिग्रहण होने पर किसानों में रोष

इसके साथ ही अनेक मांगें किसानों ने रखी. अधिकारियों ने कहा है कि जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की है और जो शेष भूमि रही है उसके लिए पानी की सुविधा आयुध के बाहर से दी जाएगी और रास्ते का मामला भी सुलझाया जाएगा.

गौरतलब है की शेष रही भूमि का रकबा रोटावाली पंचायत के क्षेत्र में आता है. अधिकारियों का कहना है की रोटावाली के चक और पंचायत घर तक आने जाने के रास्ते की कोई समस्या नहीं है. दरअसल, जो प्रभावित किसान है वह सही तरीके से अपनी मांग को रख नहीं पाए. किसानों की माने तो उन्हें 5 लाख रुपये बीघा की दर से राशि दी जा रही है जो की सिंचित भूमि के लिए बहुत कम है. भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में काफी रोष है.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः निलंबित राशन डिपो संचालक की दुकान से 6.50 क्विंटल गेहूं जब्त

वहीं, अधिकारी भी किसानों से बात करने में लगे हुए है. सेना ने आयुध भंडारण के लिए 8 9 10 एलएलजी, 24 एसडीएस रोटावाली च-क के किसानों की भूमि अधिग्रहण की है. इस मौके पर प्रगतिशील किसान राजेन्द्र ज्याणी सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे.

Intro:सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

लालगढ जाटान की स्थानीय आर्मी सेना ने आयुद्ध भंडार के लिए किसानों की 84 मुररबा भूमि चिन्हित की है..जिसकी अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है वही जयपुर से पहुंचे भूमि अवाप्ति अधिकारी ग्राम पंचायत भवन में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सैंकड़ो किसानों से मिले और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया किसानों से बातचीत की और किसानों से मांगपत्र लिया...वही भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों में भूमि अधिग्रहण को लेकर रोष व्यापत है..किसानों ने अपनी दस सूत्री मांगो का मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा..किसानों ने कहा है की जिन किसानों के पास कम मात्रा में भूमि है उनका भी अधिग्रहण किया जाएगा तो वह किसान भूखा मर जायेगा इनके पास न तो कोई आय का साधन है और न ही कोई रोजगार कुछ किसान कम जमीन से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है और किसानों को भूमि की लागत राशि से भी कम की कीमत दी जा रही है जो कि बहुत कम है ..और जिन किसानों की भूमि शेष रह गई है उन किसानों ने रास्ता पानी की मांग की इसके साथ ही अनेक मांगे किसानों ने रखी l वही अधिकारियों ने कहा है की जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की है और जो शेष भूमि रही है उसके लिए पानी की सुविधा आयुद्ध के बाहर से दी जाएगी व रास्ते का मामला भी सुलझाया जाएगा..

गौरतलब है की शेष रही भूमि का रकबा रोटावाली पंचायत के क्षेत्र में आता है l अधिकारियों का कहना है की रोटावाली के चक व पँचायत घर तक आने जाने के रास्ते की कोई समस्या नही है दरअसल जो प्रभावित किसान है वह सही तरीके से अपनी मांग को रख नही पाए..किसानों की माने तो उन्हें 5 लाख रुपये बीघा की दर से राशि दी जा रही है जो की सिंचित भूमि के लिए बहुत कम है भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में काफी रोष है वही अधिकारी भी किसानों से बात करने में लगे हुए है..सेना ने आयुद्ध भंडारण के लिए 8 9 10 एलएलजी 24 एसडीएस रोटावाली चक के किसानों की भूमि अधिग्रहण की है..इस मौके पर प्रगतिशील किसान राजेन्द्र ज्याणी सहित सेंकडो किसान मौजूद रहे lBody:बाइट , राजेन्द्र ज्याणी ,प्रगतिशील किसानConclusion:
गौरतलब है की शेष रही भूमि का रकबा रोटावाली पंचायत के क्षेत्र में आता है l अधिकारियों का कहना है की रोटावाली के चक व पँचायत घर तक आने जाने के रास्ते की कोई समस्या नही है दरअसल जो प्रभावित किसान है वह सही तरीके से अपनी मांग को रख नही पाए..किसानों की माने तो उन्हें 5 लाख रुपये बीघा की दर से राशि दी जा रही है जो की सिंचित भूमि के लिए बहुत कम है भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में काफी रोष है वही अधिकारी भी किसानों से बात करने में लगे हुए है..सेना ने आयुद्ध भंडारण के लिए 8 9 10 एलएलजी 24 एसडीएस रोटावाली चक के किसानों की भूमि अधिग्रहण की है..इस मौके पर प्रगतिशील किसान राजेन्द्र ज्याणी सहित सेंकडो किसान मौजूद रहे l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.