श्रीगंगानगर. राजस्थान-पंजाब सीमा के नजदीक पंजाब के खाटवा गांव में रविवार सुबह पांच युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते खाटवा गांव के प्रह्लाद न्योल पर फायरिंग कर दी थी, जिस पर प्रहलाद न्योल और उनके गनमैनों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. हालांकि, इसमें एक युवक को पकड़ लिया गया.
रविवार सुबह पांच युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते खाटवा गांव के प्रह्लाद न्योल पर फायरिंग कर दी थी. जिस पर प्रहलाद न्योल और उनके गनमैनों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. फायरिंग करके भागते समय इन युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी खेतों में पलट गई और ये युवक पैदल भागने लगे.
यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना ने पाक के BAT कमांडो को मार गिराया, कहा आकर शव ले जाओ
उधर, खेतों में काम कर रहे शेरेवाला गांव के युवकों और पुलिस ने इन युवकों की घेराबंदी कर ली. यहां, भी इन पांचों युवकों ने फायरिंग की. जिसमें गांव शेरेवाला के दो युवक के पैरों में छर्रे लगने से घायल हो गए. घेराबंदी में एक युवक पकड़ा गया, जबकि एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान हो गई है. यह युवक पंजाब के अमृतसर इलाके का निवासी है. वहीं, पंजाब पुलिस ने एक युवक को पकड़ भी लिया है. लेकिन, पांच में से 3 युवक भागने में कामयाब हो गए.
फिलहाल, घटनास्थल पर पंजाब के फाजिल्का जिले की पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद है और फरार तीनों युवकों को गहनता से तलाशा कर रही है. इधर, राजस्थान पंजाब सीमा पर राजस्थान पुलिस ने हथियारबंद नाकेबंदी कर रखी है और गहनता से हर वाहन की चेकिंग कर रही है.