ETV Bharat / state

बोलेरो और दूध टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत...3 गंभीर घायलों को गाड़ी काट कर निकाला बाहर - 2 killed in road accident in sriganganagar

श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी और दूध के टैंकर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी बचे हुए लोगों को बोलेरो गाड़ी को काट कर बाहर निकाला गया.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, श्रीगंगानगर में सड़क हादसा , Road accident in Rajasthan
श्रीगंगानगर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:53 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में धुंध का कहर दिखाई देने लगा है, जिसके चलते अब सड़क पर दुर्घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है. सोमवार सुबह लालगढ़ जाटान में श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ.

श्रीगंगानगर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

इस दौरान हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो सवार व्यक्तियों को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा. घटना की सूचना पाकर लालगढ़ जाटान पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया है.

कोहरा के चलते आमने-सामने हुई इस भयंकर टक्कर में कुल 3 लोग जख्मी और 2 लोगों की मौत हुई है. श्रीगंगानगर से सरस डेयरी हनुमानगढ़ का दूध सप्लाई करने वाला टैंकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही बारातियों की बोलेरो गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. बारातियों की ये गाड़ी श्रीगंगानगर की तरफ जा रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे.

हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी पलटी खाते हुए काफी दूर तक जाकर सड़क के बीचोंबीच रुक गयी. वहीं, दूध का टैंकर आनंद वाटिका मैरिज पैलेस की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. मैरिज पैलेस में भी शादी होने के कारण काफी लोग मौजूद थे. गनीमत रही कि मैरिज पैलेस के बाहर एक बड़ा नाला खुदाई किया गया था, जिसमें टैंकर फसकर रुक गया अन्यथा मैरिज पैलेस के अंदर घुसने के बाद बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः गुरुद्वारे पर हमला करने वाले सभी 8 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

बता दें कि बोलेरो सवार दो लोगों में अशोक और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य व्यक्ति लालचंद और मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. टैंकर चालक राकेश कुमार भी हादसे में घायल हो गया. जिसे राजकीय अस्पताल श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद श्री गंगानगर हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया. करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया. फिलहाल मामले की जांच लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कर रहे हैं.

श्रीगंगानगर. जिले में धुंध का कहर दिखाई देने लगा है, जिसके चलते अब सड़क पर दुर्घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है. सोमवार सुबह लालगढ़ जाटान में श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ.

श्रीगंगानगर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

इस दौरान हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो सवार व्यक्तियों को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा. घटना की सूचना पाकर लालगढ़ जाटान पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया है.

कोहरा के चलते आमने-सामने हुई इस भयंकर टक्कर में कुल 3 लोग जख्मी और 2 लोगों की मौत हुई है. श्रीगंगानगर से सरस डेयरी हनुमानगढ़ का दूध सप्लाई करने वाला टैंकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही बारातियों की बोलेरो गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. बारातियों की ये गाड़ी श्रीगंगानगर की तरफ जा रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे.

हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी पलटी खाते हुए काफी दूर तक जाकर सड़क के बीचोंबीच रुक गयी. वहीं, दूध का टैंकर आनंद वाटिका मैरिज पैलेस की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. मैरिज पैलेस में भी शादी होने के कारण काफी लोग मौजूद थे. गनीमत रही कि मैरिज पैलेस के बाहर एक बड़ा नाला खुदाई किया गया था, जिसमें टैंकर फसकर रुक गया अन्यथा मैरिज पैलेस के अंदर घुसने के बाद बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः गुरुद्वारे पर हमला करने वाले सभी 8 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

बता दें कि बोलेरो सवार दो लोगों में अशोक और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य व्यक्ति लालचंद और मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. टैंकर चालक राकेश कुमार भी हादसे में घायल हो गया. जिसे राजकीय अस्पताल श्रीगंगानगर में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद श्री गंगानगर हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया. करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया. फिलहाल मामले की जांच लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.