श्रीगंगानगर. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने से पहले किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें थी ,लेकिन वित मंत्री की ओर सं बजट पेश करने के बाद किसान को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली. जिससे जिले के किसान नाखुश नजर आ रहे हैं.
ऐसे में किसानों को सरकार से उम्मीद थी कि सरकार किसानों के लिए कोई विशेष पैकेज देकर किसान की हालत सुधारेगी,लेकिन बजट मे कोई राहत नही मिलने से किसान मायुस है. जिले के किसानों से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया की बजट मे डेयरी उत्पादन में किसानों को जब तक भाव सही नही मिलेगें तब तक किसान की आमदनी नही बढे़गी.
वहीं किसानों ने कहां की समर्थन मूल्य तभी प्रभावी होगें जब किसान की फसलों को खरीदने के दौरान भुगतान जल्दी हो और खरीद प्रकिया आसान की जाए. किसानों ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को ऊर्जा के क्षेत्र में ऊर्जावान बनाने के लिए उठाया गया कदम अच्छा है, लेकिन जब तक किसान को जमीनी स्तर पर फायदा नहीं मिलेगा, तब तक इस घोषणा का कोई लाभ किसानों को नहीं होगा.