ETV Bharat / state

केंद्र के थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है: अजय माकन

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन गुरुवार को सूरतगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने तय कर लिया है कि वो काले कानूनों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Ajay Maken on Suratgarh tour,  Sriganganagar News
अजय माकन
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:44 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना संसद और राज्यसभा में बहस किए कृषि कानून लागू कर दिए. उन्होंने कहा कि थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है. माकन ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का दर्द महसूस किया है. उन्होंने ये बात गुरुवार को कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम में कही.

'काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है'

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले आएंगे. राजस्थान में 76 प्रतिशत ग्रामीण इलाका है. माकन ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए राजस्थान को चुना है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपति घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों और मजदूरों को बर्बाद करना चाहते हैं. कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.

पढ़ें- राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से 24 घंटे पहले आचार्य प्रमोद ने पायलट को दिया आर्शीवाद, कहा- मुख्यमंत्री भव

माकन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों का हित सोचा है. इसी सोच को लेकर राहुल गांधी किसानों के बीच आ रहे हैं. देश का अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले बैठा है और 200 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन पीएम मोदी ने एक बार भी उनके प्रति संवेदना प्रकट नहीं की.

अजय माकन ने किसानों से कहा कि कांग्रेस उनके साथ है और कांग्रेस केंद्र सरकार को काले कानून वापस लेने पर मजबूर कर देगी. उन्होंने किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शुक्रवार को पीलीबंगा और पदमपुर में होने वाली किसान सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों की पीड़ा को समझा है और वे किसानों का हौसला बढ़ाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने तय कर लिया है वो काले कानूनों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ें- Exclusive: किसान नेता राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- देशभर के किसान हमारे साथ, सरकार को कानून वापस लेना होगा

डोटासरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी नोटबंदी और जीएसटी लाकर देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ दिया है और अब कृषि कानून लागू कर किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उनके पास झोला है, वे कभी भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो दिन भी दूर नहीं जब उनको झोला लेकर जाना पड़ेगा.

गोविंद डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बार किसानों के बिल में हाथ डाला है, जो काले कानूनों को वापस लेने तक चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों से कहा कि वे राहुल गांधी की सभा में पहुंचकर काले कानून के खिलाफ अपनी एकता का परिचय दें, ताकि राहुल गांधी पीएम मोदी को बता सके कि देश का किसान थोपे गए काले कानूनों को सहन नहीं करेगा.

कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने वाला है: कल्ला

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कानून किसानों को बर्बाद करने वाले हैं. कांग्रेस ने किसानों का साथ देने की बीड़ा उठाया है और इसके लिए कांगेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पीलीबंगा और पदमपुर में किसानों की पीड़ा से रूबरू होने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश तरक्की करेगा.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना संसद और राज्यसभा में बहस किए कृषि कानून लागू कर दिए. उन्होंने कहा कि थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है. माकन ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का दर्द महसूस किया है. उन्होंने ये बात गुरुवार को कार्यकर्ता जन संवाद कार्यक्रम में कही.

'काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है'

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले आएंगे. राजस्थान में 76 प्रतिशत ग्रामीण इलाका है. माकन ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए राजस्थान को चुना है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपति घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों और मजदूरों को बर्बाद करना चाहते हैं. कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.

पढ़ें- राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से 24 घंटे पहले आचार्य प्रमोद ने पायलट को दिया आर्शीवाद, कहा- मुख्यमंत्री भव

माकन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों का हित सोचा है. इसी सोच को लेकर राहुल गांधी किसानों के बीच आ रहे हैं. देश का अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले बैठा है और 200 से अधिक किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन पीएम मोदी ने एक बार भी उनके प्रति संवेदना प्रकट नहीं की.

अजय माकन ने किसानों से कहा कि कांग्रेस उनके साथ है और कांग्रेस केंद्र सरकार को काले कानून वापस लेने पर मजबूर कर देगी. उन्होंने किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शुक्रवार को पीलीबंगा और पदमपुर में होने वाली किसान सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों की पीड़ा को समझा है और वे किसानों का हौसला बढ़ाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने तय कर लिया है वो काले कानूनों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ें- Exclusive: किसान नेता राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- देशभर के किसान हमारे साथ, सरकार को कानून वापस लेना होगा

डोटासरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी नोटबंदी और जीएसटी लाकर देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ दिया है और अब कृषि कानून लागू कर किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उनके पास झोला है, वे कभी भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो दिन भी दूर नहीं जब उनको झोला लेकर जाना पड़ेगा.

गोविंद डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बार किसानों के बिल में हाथ डाला है, जो काले कानूनों को वापस लेने तक चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों से कहा कि वे राहुल गांधी की सभा में पहुंचकर काले कानून के खिलाफ अपनी एकता का परिचय दें, ताकि राहुल गांधी पीएम मोदी को बता सके कि देश का किसान थोपे गए काले कानूनों को सहन नहीं करेगा.

कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने वाला है: कल्ला

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कानून किसानों को बर्बाद करने वाले हैं. कांग्रेस ने किसानों का साथ देने की बीड़ा उठाया है और इसके लिए कांगेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पीलीबंगा और पदमपुर में किसानों की पीड़ा से रूबरू होने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश तरक्की करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.