श्रीगंगानगर. गलवान वैली में चीन और भारतीय सेना की झड़प के बाद सभी बॉर्डर पर सेना के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. वहीं, पाक सीमा से लगने वाली श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट सीमा पर किसानों की जमीन तारबंदी के दूसरी तरफ एलओसी और भारतीय सीमा के बीच में भी आती है. ऐसे में ईटीवी भारत ने सीमावर्ती एरिया का जायजा लिया कि किसान किन हालातों में काम कर रहे हैं.
देश की अंतराराष्ट्रीय सीमा पर भले ही दुश्मनों द्वारा नापाक हरकतें की जा रही हैं, लेकिन भारतीय सीमा पर तैनात जवान दुश्मन के किसी भी हरकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. वहीं, एलएसी पर चीन की नापाक हरकत के बाद भले ही माहौल तनाव भरा है, लेकिन राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की तरफ से किसी प्रकार की हरकत देखने को नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगरः चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
यहां का सीमावर्ती एरिया का किसान तारबंदी के आस-पास के अलावा तारबंदी के भीतर लगातार अपने खेतों में जाकर काम करने में व्यस्त है. इन दिनों धूलभरी हवा चलने से सीमा के उस ओर धूल के गुबार नजर आते हैं, लेकिन भारतीय सीमा में हमारे भूमिपुत्र दिनभर कड़ी मेहनत करने में लगे हैं.
किसान बुवाई में हैं व्यस्त...
श्रीगंगानगर जिला सिंचित क्षेत्र होने के कारण सीमा क्षेत्र का किसान यहां हर माहौल में अपने खेतों में काम करने में लगे रहते हैं. हिंदूमलकोट बॉर्डर एरिया सिंचित क्षेत्र होने के चलते किसानों की जमीन तारबंदी के दूसरी तरफ एलओसी और भारतीय सीमा के बीच में भी आती है. जिसको सिंचित करने के लिए हमारे किसान लगातार खेतों में जाकर बेफिक्री से काम करते हैं.
सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा लिया तो पता चला कि किसान इन दिनों अपनी फसल बुवाई के साथ-साथ जमीन को सही करने में लगे हुए हैं. किसानों कॉटन, ग्वार, मूंग की बुवाई कर चुके हैं. किसान दिन भर खेतों में हाड़-तोड़ मेहनत करने में लगे हैं.
पढ़ें- प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
पाकिस्तान की तरफ से किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए किसान विरोध स्वरूप भी अपने खेतों में काम लगातार करते रहते हैं. जिससे पाकिस्तान को लगे कि यहां का किसान किसी भी तनाव में डरने वाला नहीं है. किसान बेफिक्री से अपने खेतों में काम करने में जुटे हुए हैं.