श्रीगंगानगर. जिले में फल सब्जी मंडी में बिगड़ी व्यवस्था को लेकर किसानों में रोष है. किसानों ने मंडी गेट बंद कर हंगामा करते हुए धरना दिया. इस दौरान किसानों की व्यापारियों के साथ बोलचाल भी हुई. जिसके बाद किसानों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया.
फल सब्जी उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष अमर सिंह विश्नोई ने आरोप लगाया कि कुछ व्यापारी और दुकानदार मंडी की व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं. इनके लिए माल लाने वाले ट्रक पूरा दिन मंडी के मुख्य मार्गों पर खड़े रहते हैं. इन्हें देखकर रेहड़ीवाले अन्य लोग भी अपना माल सड़कों पर रखने लगे हैं. इससे मंडी में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को रास्ता और माल उतारने की जगह नहीं मिल पाती है. किसानों ने बताया कि इस बारे में पहले व्यापारियों से सहयोग किया था लेकिन उनके नहीं मानने पर मंडी समिति के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें.'कोरोना पर अगले 15 दिन के लिए सख्त फैसले लिए जाएंगे'
अमर सिंह ने बताया कि मंडी की यातायात व्यवस्था पहले से भी अधिक बिगड़ी हुई है. निजी वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण अनाज मंडी में जींस लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी रास्ता नहीं दिया जाता है. इससे कृषि उपज मंडी समिति संघ कार्यालय के बाहर मेन रोड पर जाम लग जाता है. मंडी में बिगड़ी व्यवस्था को लेकर किसानों में रोष फैल गया और समस्या समाधान की मांग को लेकर सब्जी मंडी गेट के आगे धरना लगा दिया.
किसानों के आक्रोश को देखते हुए कृषि उपज मंडी समिति के सचिव लाजपत खुराना, सब्जी फल सब्जी के सचिव दीपक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर किसानों से समझाइश कर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया. इस पर किसानों ने 2 दिन में सुधार नहीं होने पर अनिश्चित काल के लिए धरना लगाने की चेतावनी के साथ धरना समाप्त किया है.