ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 5000 लीटर लाहण और 5 कच्ची भट्टी नष्ट - Action of Excise Department in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में बुधवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5000 लीटर लाहण और 5 कच्ची भट्टी नष्ट की. वहीं, पुलिस ने नेशनल हाईवे पर दो युवकों को अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.

Sriganganagar latest news,  Action of Excise Department of Sriganganagar
श्रीगंगानगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:16 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को आबकारी विभाग ने हिंदुमलकोट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 5000 लीटर लाहण और 5 कच्ची भट्टी नष्ट की. साथ ही कई जगह अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियां नष्ट करवाई गई.

अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम 48 जीबी (रैड बग्गी) श्रीविजयनगर में बुधवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अवैध शराब के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, भण्डारण में लिप्त व्यक्तियों को इस अवैध व्यवसाय से हटाकर उनके पुनर्वास हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित नवजीवन योजना के बारे में जानकारी दी गई.

श्रीगंगानगर: अवैध डोडा पोस्त के साथ 2 गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को पुलिस ने कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जाते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने कार और डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों की भी पहचान की जा रही है.

पढ़ें- एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि बीकानेर कस्बे में दुकानदार से 40 हजार रुपए लूट की वारदात होने के बाद हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पंजाब के नंबरों की बीकानेर की तरफ से आई एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार को तेज गति से भगा ले गया. इसके बाद राजियासर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर कार को रुकवाया.

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस ने कार की घेराबंदी कर कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कार की तलाशी लेने पर कार से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. पकड़े गए युवकों की पहचान सांवरलाल विश्नोई निवासी बीकानेर और निहाल सिंह निवासी बीकानेर के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियो ने जानकारी दी है कि ये लोग अवेध पोस्त पंजाब लेकर जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

श्रीगंगानगर. जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को आबकारी विभाग ने हिंदुमलकोट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 5000 लीटर लाहण और 5 कच्ची भट्टी नष्ट की. साथ ही कई जगह अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियां नष्ट करवाई गई.

अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान का कार्यक्रम 48 जीबी (रैड बग्गी) श्रीविजयनगर में बुधवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अवैध शराब के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, भण्डारण में लिप्त व्यक्तियों को इस अवैध व्यवसाय से हटाकर उनके पुनर्वास हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित नवजीवन योजना के बारे में जानकारी दी गई.

श्रीगंगानगर: अवैध डोडा पोस्त के साथ 2 गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को पुलिस ने कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जाते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने कार और डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों की भी पहचान की जा रही है.

पढ़ें- एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि बीकानेर कस्बे में दुकानदार से 40 हजार रुपए लूट की वारदात होने के बाद हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पंजाब के नंबरों की बीकानेर की तरफ से आई एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार को तेज गति से भगा ले गया. इसके बाद राजियासर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर कार को रुकवाया.

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस ने कार की घेराबंदी कर कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कार की तलाशी लेने पर कार से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. पकड़े गए युवकों की पहचान सांवरलाल विश्नोई निवासी बीकानेर और निहाल सिंह निवासी बीकानेर के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियो ने जानकारी दी है कि ये लोग अवेध पोस्त पंजाब लेकर जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.