श्रीगंगानगर. शनिवार को हुए निकाय चुनाव मतदान के बाद सभी ईवीएम खालसा कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा हो गई है. सुरक्षा को देखते हुए पूरे भवन को हथियारबंद जवानों के हवाले किया गया है. बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के किसी को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. इन मशीनों को मंगलवार सुबह सभी पार्टी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के बाद खोला जाएगा.
वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग वार्ड के हिसाब से व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती के लिए 65 वार्डों के लिए 23 टेबल लगाए गए है. कॉलेज के हॉल में गिनती की व्यवस्था की गई है. जो उम्मीदवार खुद अथवा उनके पोलिंग एजेंट मतगणना के लिए नहीं आ रहे है और ऐसी स्थिती में अगर वह किसी तीसरे व्यक्ति को प्रवेश दिलवाना चाहते है. तो उनको इसके लिए निर्धारित फार्म भरकर प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पढ़ेंः स्पेशल: भोर बनारस, प्रयाग दोपहरी, शाम अवध और बुंदेलखंडी रात को समेटने वाली 'गुलाबी नगरी' हुई 292
बता दें कि पहला राउंड 8 बजे शुरू होगा. इसके लिए मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंटों को 7:30 बजे कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा. एक टेबल पर तीन-तीन वार्डो की मतगणना होगी. साथ ही प्रत्येक राउंड में एक नंबर दो नंबर और अंत में तीन नंबर बूथ अगर कहीं है तो उसकी गिनती कर परिणाम जारी किया जाएगा.
गिनती एक नंबर वार्ड से शुरू की जाएगी, क्योंकि टेबल 23 ही लगाए गए हैं. इसलिए सबसे पहले 1 से 23 नंबर वार्ड के उम्मीदवारों और उनकी पोलिंग एजेंट गिनती के लिए हॉल में पहुंचेगे. इसके बाद जैसे-जैसे टेबल खाली होती जाएंगे वहां के आगे के वार्डो की ईवीएम मशीनें खोली जाती रहेगी.