ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में लॉटरी निकलने के बाद गांवो में मचा चुनावी घमासान - कोटा का पंचायतीराज चुनाव

श्रीगंगानगर और कोटा में सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. श्रीगंगानगर में कलेक्टर सभा हाल में बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर,पंचायत समिति प्रधान और पंचायत समिति डायरेक्टर की लॉटरी निकाली गई. वहीं, कोटा में सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई.

श्रीगंगानगर की खबर,  sriganganagar news  , कोटा का पंचायतीराज चुनाव , kota panchayat election
सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:08 AM IST

श्रीगंगानगर. पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. जिला कलेक्टर सभा हाल में बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर, पंचायत समिति प्रधान और पंचायत समिति डायरेक्टर की लॉटरी निकाली गई. जिला प्रमुख पद के लिए लॉटरी जयपुर में निकाली जाएगी.

सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी

बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर 31जोन के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें जोन संख्या एक एससी श्रीगंगानगर महिला,जोन संख्या 2 एससी करणपुर,जोन नंबर 3, ओबीसी रायसिंहनगर,जोन नंबर 4 एससी रायसिंहनगर,जोन नंबर 5 एससी अनूपगढ़ महिला,जोन नंबर 6 और 7 सामान्य, जोन नंबर 8 एससी करणपुर, जॉन नंबर 9 एससी विजयनगर महिला ,जोन नंबर 10 एससी जनरल सूरतगढ़,जोन नंबर 11, 12 13 सामान्य महिला, जोन नंबर 14 एससी विजयनगर जनरल,जोन नंबर 15 एससी अनूपगढ़, जोन नंबर 16 एससी महिला, जोन नंबर 17 एससी रायसिंहनगर महिला, जोन नंबर 19 पदमपुर सामान्य, जोन नंबर 20 सामान्य, जोन नंबर 21 पदमपुर ओबीसी महिला, जोन नंबर 22 सामान्य महिला, जोन नंबर 23 सामान्य महिला, जोन नंबर 24 सामान्य महिला, जोन नंबर 25 सामान्य सादुलशहर महिला, जोन नंबर 26 सामान्य श्रीगंगानगर महिला, जोन नंबर 27 सामान्य श्रीगंगानगर, जोन नंबर 28 सामान्य, जोन नंबर 29 एससी श्रीगंगानगर महिला, जोन नंबर 30 सामान्य श्रीगंगानगर, जोन नंबर 31 एससी करणपुर की लोटरी निकाली गयी. श्रीगंगानगर जिले की पंचायतों के प्रधान की आरक्षण की लॉटरी भी निकाली गई.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय, जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

जिसमें श्रीगंगानगर पंचायत समिति के लिए प्रधान का पद सामान्य पुरुष, विजयनगर प्रधान का पद एससी, सादुलशहर सामान्य पुरुष,रायसिंहनगर सामान्य महिला, पदमपुर सामान्य महिला,सूरतगढ़ सामान्य,करणपुर एससी महिला, घड़साना ओबीसी महिला तथा अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान की सीट एससी के लिए आरक्षित रखी गयी हैं. लॉटरी निकलने के बाद अब उन लोगों को मायूसी हाथ लगी है जो चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन लॉटरी में सीट आरक्षण वर्ग में चली जाने से ऐसे जनप्रतिनिधि दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे.

पंचायत समिति सभागार भवन में निकाली गई सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी

सांगोद(कोटा). जनवरी माह में प्रस्तावित पंचायतीराज चुनावों की प्रक्रिया के तहत रिटर्निंग विभाग ने अब गांव की सरकार के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई.

सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी

पंचायत समिति सभागार भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में एसडीएम संजीव कुमार शर्मा और तहसीलदार नईमुद्दीन ने लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की. पारदर्शिता के लिए दो स्कूली बालिकाओं से लॉटरी निकलवाई गई. प्रक्रिया में क्षेत्र के 36 सरपंच और 378 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के बाद कहीं सालों की सियासत खतरे में पड़ गई तो कई पंचायतों में नए दावेदारों को सरपंचाई की उम्मीद जग गई. इससे पूर्व दोपहर एक बजे यहां आरक्षण लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई.

पढ़ेंः CAA पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी मुखौटा बदलकर प्रदर्शन कर रहे हैंः अरुण चतुर्वेदी

सबसे पहले सरपंच और बाद में पंचायतवार वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. पहले एससी फिर एसटी के बाद ओबीसी और सामान्य की लॉटरी निकाली गई. क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों में 18 पंचायतों में सामान्य, 6 में ओबीसी, 4 में एसटी और 8 में एससी का निर्धारण कर लॉटरी निकाली गई. दिल्लीपुरा पंचायत में एसटी वर्ग आरक्षित होने के बाद यहां कई लोगों ने पंचायत में इस वर्ग के मतदाताओं की संख्या कम होने पर विरोध जताया.

यह रहेगा पंचायतवार वर्ग

  • एससी (महिला)- कुराड़, ढोटी, देवली, कनवास
  • एससी- मोईकलां, मंडीता, किशनपुरा, बालूहेड़ा
  • एसटी (महिला)- लबानिया, दीगोद
  • एसटी- खजूरी, दिल्लीपुरा
  • ओबीसी (महिला)- धूलेट, मोरूकलां, विनोदखुर्द
  • ओबीसी- बोरीनाकलां, हींगी, मंडाप,
  • सामान्य (महिला)- जालिमपुरा, कमोलर, हिंगोनिया, कुंदनपुर, झालरी, आवां, अमृतकुआं, सावनभादौ व मामोर
  • सामान्य- लटूरी, श्यामपुरा, खडिय़ा, बास्याहेड़ी, बपावर, दांता, खजूरना, लोढाहेड़ा, कुराडिय़ाखुर्

श्रीगंगानगर. पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. जिला कलेक्टर सभा हाल में बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर, पंचायत समिति प्रधान और पंचायत समिति डायरेक्टर की लॉटरी निकाली गई. जिला प्रमुख पद के लिए लॉटरी जयपुर में निकाली जाएगी.

सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी

बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर 31जोन के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें जोन संख्या एक एससी श्रीगंगानगर महिला,जोन संख्या 2 एससी करणपुर,जोन नंबर 3, ओबीसी रायसिंहनगर,जोन नंबर 4 एससी रायसिंहनगर,जोन नंबर 5 एससी अनूपगढ़ महिला,जोन नंबर 6 और 7 सामान्य, जोन नंबर 8 एससी करणपुर, जॉन नंबर 9 एससी विजयनगर महिला ,जोन नंबर 10 एससी जनरल सूरतगढ़,जोन नंबर 11, 12 13 सामान्य महिला, जोन नंबर 14 एससी विजयनगर जनरल,जोन नंबर 15 एससी अनूपगढ़, जोन नंबर 16 एससी महिला, जोन नंबर 17 एससी रायसिंहनगर महिला, जोन नंबर 19 पदमपुर सामान्य, जोन नंबर 20 सामान्य, जोन नंबर 21 पदमपुर ओबीसी महिला, जोन नंबर 22 सामान्य महिला, जोन नंबर 23 सामान्य महिला, जोन नंबर 24 सामान्य महिला, जोन नंबर 25 सामान्य सादुलशहर महिला, जोन नंबर 26 सामान्य श्रीगंगानगर महिला, जोन नंबर 27 सामान्य श्रीगंगानगर, जोन नंबर 28 सामान्य, जोन नंबर 29 एससी श्रीगंगानगर महिला, जोन नंबर 30 सामान्य श्रीगंगानगर, जोन नंबर 31 एससी करणपुर की लोटरी निकाली गयी. श्रीगंगानगर जिले की पंचायतों के प्रधान की आरक्षण की लॉटरी भी निकाली गई.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय, जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

जिसमें श्रीगंगानगर पंचायत समिति के लिए प्रधान का पद सामान्य पुरुष, विजयनगर प्रधान का पद एससी, सादुलशहर सामान्य पुरुष,रायसिंहनगर सामान्य महिला, पदमपुर सामान्य महिला,सूरतगढ़ सामान्य,करणपुर एससी महिला, घड़साना ओबीसी महिला तथा अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान की सीट एससी के लिए आरक्षित रखी गयी हैं. लॉटरी निकलने के बाद अब उन लोगों को मायूसी हाथ लगी है जो चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन लॉटरी में सीट आरक्षण वर्ग में चली जाने से ऐसे जनप्रतिनिधि दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे.

पंचायत समिति सभागार भवन में निकाली गई सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी

सांगोद(कोटा). जनवरी माह में प्रस्तावित पंचायतीराज चुनावों की प्रक्रिया के तहत रिटर्निंग विभाग ने अब गांव की सरकार के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई.

सरपंच और वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी

पंचायत समिति सभागार भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में एसडीएम संजीव कुमार शर्मा और तहसीलदार नईमुद्दीन ने लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की. पारदर्शिता के लिए दो स्कूली बालिकाओं से लॉटरी निकलवाई गई. प्रक्रिया में क्षेत्र के 36 सरपंच और 378 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के बाद कहीं सालों की सियासत खतरे में पड़ गई तो कई पंचायतों में नए दावेदारों को सरपंचाई की उम्मीद जग गई. इससे पूर्व दोपहर एक बजे यहां आरक्षण लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई.

पढ़ेंः CAA पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी मुखौटा बदलकर प्रदर्शन कर रहे हैंः अरुण चतुर्वेदी

सबसे पहले सरपंच और बाद में पंचायतवार वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. पहले एससी फिर एसटी के बाद ओबीसी और सामान्य की लॉटरी निकाली गई. क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों में 18 पंचायतों में सामान्य, 6 में ओबीसी, 4 में एसटी और 8 में एससी का निर्धारण कर लॉटरी निकाली गई. दिल्लीपुरा पंचायत में एसटी वर्ग आरक्षित होने के बाद यहां कई लोगों ने पंचायत में इस वर्ग के मतदाताओं की संख्या कम होने पर विरोध जताया.

यह रहेगा पंचायतवार वर्ग

  • एससी (महिला)- कुराड़, ढोटी, देवली, कनवास
  • एससी- मोईकलां, मंडीता, किशनपुरा, बालूहेड़ा
  • एसटी (महिला)- लबानिया, दीगोद
  • एसटी- खजूरी, दिल्लीपुरा
  • ओबीसी (महिला)- धूलेट, मोरूकलां, विनोदखुर्द
  • ओबीसी- बोरीनाकलां, हींगी, मंडाप,
  • सामान्य (महिला)- जालिमपुरा, कमोलर, हिंगोनिया, कुंदनपुर, झालरी, आवां, अमृतकुआं, सावनभादौ व मामोर
  • सामान्य- लटूरी, श्यामपुरा, खडिय़ा, बास्याहेड़ी, बपावर, दांता, खजूरना, लोढाहेड़ा, कुराडिय़ाखुर्
Intro:श्रीगंगानगर : पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। जिला कलेक्ट्रेट सभा हाल में बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर,पंचायत समिति प्रधान व पंचायत समिति डायरेक्टर की लॉटरी निकाली गई। जिला प्रमुख पद के लिए लॉटरी जयपुर में निकाली जाएगी।बुधवार को जिला परिषद डायरेक्टर 31जोन के लिए लॉटरी निकाली गई।जिसमें जॉन संख्या एक एससी श्रीगंगानगर महिला,जॉन संख्या 2 एससी करणपुर,जॉन नंबर 3 ओबीसी रायसिंहनगर,जोन नंबर 4 एससी रायसिंहनगर,जोन नंबर 5 एससी अनूपगढ़ महिला,जोन नंबर 6 व 7 सामान्य,जोन नंबर 8 एससी करणपुर, जॉन नंबर 9 एससी विजयनगर महिला ,जॉन नंबर 10 एससी जनरल सूरतगढ़,जोन नंबर 11, 12 13 सामान्य महिला, जोन नंबर 14 एससी विजयनगर जनरल,जोन नंबर 15 एससी अनूपगढ़,जोन नंबर 16 एससी महिला,जोन नंबर 17 एससी रायसिंहनगर महिला,




Body:जोन नंबर 19 पदमपुर सामान्य, जोन नंबर 20 सामान्य,जोन नंबर 21 पदमपुर ओबीसी महिला, जोन नंबर 22 सामान्य महिला,जोन नंबर 23 सामान्य महिला, जोन नंबर 24 सामान्य महिला,जोन नंबर 25 सामान्य सादुलशहर महिला,जोन नंबर 26 सामान्य श्रीगंगानगर महिला,जोन नंबर 27 सामान्य श्रीगंगानगर ,जोन नंबर 28 सामान्य, जोन नंबर 29 एससी श्रीगंगानगर महिला,जोन नंबर 30 सामान्य श्रीगंगानगर,जोन नंबर 31 एससी करणपुर की लोटरी निकाली गयी। श्रीगंगानगर जिले की पंचायतों के प्रधान की आरक्षण की लॉटरी भी निकाली गई। जिसमें श्रीगंगानगर पंचायत समिति के लिए प्रधान का पद सामान्य पुरुष, विजयनगर प्रधान का पद एससी, सादुलशहर सामान्य पुरुष,रायसिंहनगर सामान्य महिला, पदमपुर सामान्य महिला,सूरतगढ़ सामान्य,करणपुर एससी महिला, घड़साना ओबीसी महिला तथा अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान की सीट एससी के लिए आरक्षित रखी गयी हैं। लॉटरी निकलने के बाद अब उन लोगों को मायूसी हाथ लगी है जो चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन लॉटरी में सीट आरक्षण वर्ग में चली जाने से ऐसे जनप्रतिनिधि दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाएंगे।

बाईट : अर्जुन राजपाल,सरपंच
बाइट : रामदेव ढाका,कॉन्ग्रेस पार्टी सदस्य।




Conclusion:प्रधान_जिला परिषद सदस्यो की निकली लोटरी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.