ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - पंचायत चुनाव 2020 राजस्थान

श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर उनका जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं में खामियों पर चर्चा करते हुए उन्हें मतदान से पहले पूरी तरह से सही करने के निर्देश दिए हैं.

preparations for panchayat elections 2020 in shriganganagar
निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:46 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के दौरान निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए 20 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्र निर्धारित कर दिए हैं. बता दें कि प्रथम चरण का मतदान 28 सितंबर को होना है. महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामरानियां, बांडा, 90 जीबी 27ए, 15जीबी, 78जीबी, 72जीबी, 65जीबी, 61जीबी, 54जीबी, 59जीबी सहित 20 ग्राम पंचायतों का मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है.

निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जिले के अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 28 सितबंर को होने वाले चुनाव में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक मतदान केंद्रों में पहुंचे.

शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाने के लिए उन्होंने मतदान केंद्रों पर अधिकारियों से चर्चा की. व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए बूथ स्तर पर जाकर भी व्यवस्था का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में दिखने लगे पंचायच चुनाव के रंग, प्रत्याशी सड़क पर दंडोति लगाकर मांग रहा वोट

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में रणनीति बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है. हर एक बूथ पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही मोबाइल पार्टियों का गठन, पुलिस अधिकारियों की तैनाती रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर उनका जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं में खामियों पर चर्चा करते हुए उन्हें मतदान से पहले पूरी तरह से सही करने के निर्देश दिए हैं.

श्रीगंगानगर. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के दौरान निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए 20 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्र निर्धारित कर दिए हैं. बता दें कि प्रथम चरण का मतदान 28 सितंबर को होना है. महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामरानियां, बांडा, 90 जीबी 27ए, 15जीबी, 78जीबी, 72जीबी, 65जीबी, 61जीबी, 54जीबी, 59जीबी सहित 20 ग्राम पंचायतों का मतदान केंद्र निर्धारित किया गया है.

निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जिले के अनूपगढ़ पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 28 सितबंर को होने वाले चुनाव में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक मतदान केंद्रों में पहुंचे.

शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाने के लिए उन्होंने मतदान केंद्रों पर अधिकारियों से चर्चा की. व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए बूथ स्तर पर जाकर भी व्यवस्था का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में दिखने लगे पंचायच चुनाव के रंग, प्रत्याशी सड़क पर दंडोति लगाकर मांग रहा वोट

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में रणनीति बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है. हर एक बूथ पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही मोबाइल पार्टियों का गठन, पुलिस अधिकारियों की तैनाती रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर उनका जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं में खामियों पर चर्चा करते हुए उन्हें मतदान से पहले पूरी तरह से सही करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.