श्रीगंगानगर. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 3 पंचायत समितियों में 15 मार्च को पंच और सरपंच निर्वाचन कार्य के लिए शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय से अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को रवाना किया गया है. जिले की पंचायत समिति घड़साना, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ की ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होंगे.
मतदान दलों की रवानगी के अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षक जगबीर सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन डॉ गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सतर्कता अरविंद जाखड़, राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम विश्नोई, मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सोनी ने मतदानकर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में व्यापारियों की हुई बैठक, 4 दिन बाद नगरपालिका चलाएगी अभियान
मतदान दलों को प्रशिक्षण में बताया गया कि रवानगी के पश्चात सीधे अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे और अपने मतदान केंद्र को छोड़कर नहीं जाएंगे. वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी. चुनाव कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए तमाम प्रकार के निर्देशों की पालना की जाएगी. सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे. प्रशिक्षण में पंच और सरपंच के निर्वाचन के बाद 16 मार्च को उपसरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों को निर्देशित किया गया है.