ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का प्रभावः जिला प्रशासन ने बंद करवाए बाजार

कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक बंद के आह्वान पर श्रीगंगानगर प्रशासन ने शहर में सभी दुकानों को बंद करवा दिया है. प्रशासनिक और पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर से बाजार में मुनादी करवाते हुए कार्रवाई की.

श्रीगंगानगर न्यूज, sriganganagar news
कोरोना के डर से पुलिस ने करवाया बाजार बन्द
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 2:31 AM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार बढ़ते खतरे को देखकर सरकार ने 31मार्च तक बन्द का एलान किया है. बन्द को लेकर जिला प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाया है, जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को शहर के बाजार बंद करवा दिए हैं. आवश्यक वस्तुओं को देखकर सभी प्रकार की दुकानों को बंद करवाया जा रहा है.

कोरोना के डर से पुलिस ने करवाया बाजार बन्द

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को घरों में रखने वालों की संख्या बढ़ाने पर शहर के बाजार बंद करवाने के निर्देश दिए. इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुन्जन सोनी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी अरविंद जाखड़,उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रतनू, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी,औषधि नियंत्रण विभाग के इंस्पेक्टर रामपाल वर्मा, तहसीलदार संजय अग्रवाल संबंधित पुलिस थानों के प्रभारी बाजार में निकले और बाजार बंद करवा दिए.

यह भी पढ़ेंः हारेगा कोरोनाः राजस्थान में 31 मार्च तक 'लॉक डाउन', लोगों को निःशुल्क मिलेगी खाद्य सामग्री


प्रशासनिक और पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर से बाजार में मुनादी करवाई कि आवश्यक वस्तुओं जैसे दवा, खाने,पीने और राशन की दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की. प्रशासन की अपील पर दुकानें और शोरूम बंद नहीं करने पर पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया.

एडीएम प्रशासन ने जनता से अपील की है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें लगातार खुली रहेगी. सामान जमा करने के लिए एक साथ बाजार में उमड़ने की जरूरत नहीं है. खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए शहरवासियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार बढ़ते खतरे को देखकर सरकार ने 31मार्च तक बन्द का एलान किया है. बन्द को लेकर जिला प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाया है, जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को शहर के बाजार बंद करवा दिए हैं. आवश्यक वस्तुओं को देखकर सभी प्रकार की दुकानों को बंद करवाया जा रहा है.

कोरोना के डर से पुलिस ने करवाया बाजार बन्द

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को घरों में रखने वालों की संख्या बढ़ाने पर शहर के बाजार बंद करवाने के निर्देश दिए. इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुन्जन सोनी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी अरविंद जाखड़,उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रतनू, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी,औषधि नियंत्रण विभाग के इंस्पेक्टर रामपाल वर्मा, तहसीलदार संजय अग्रवाल संबंधित पुलिस थानों के प्रभारी बाजार में निकले और बाजार बंद करवा दिए.

यह भी पढ़ेंः हारेगा कोरोनाः राजस्थान में 31 मार्च तक 'लॉक डाउन', लोगों को निःशुल्क मिलेगी खाद्य सामग्री


प्रशासनिक और पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर से बाजार में मुनादी करवाई कि आवश्यक वस्तुओं जैसे दवा, खाने,पीने और राशन की दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की. प्रशासन की अपील पर दुकानें और शोरूम बंद नहीं करने पर पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया.

एडीएम प्रशासन ने जनता से अपील की है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें लगातार खुली रहेगी. सामान जमा करने के लिए एक साथ बाजार में उमड़ने की जरूरत नहीं है. खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए शहरवासियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.