श्रीगंगानगर. शहर में सरकारी अनुदान प्राप्त दधिमथी उच्च माध्यमिक विद्यालय को बिना प्रशासन के विधिवत रूप से सूचित किए संस्था बंद कर रिकॉर्ड खुर्द-बुर्द करने के आरोप लगाया गया हैं. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह गिल के परिवाद पर जवाहर नगर पुलिस ने संस्था के पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह गिल ने बताया कि सुखाड़िया सर्किल के निकट दधिमथी उच्च माध्यमिक विद्यालय नाम से संस्था चलती थी. इस संस्था को सरकारी अनुदान मिलता था. संस्था के पदाधिकारियों ने बिना शिक्षा विभाग को सूचित किए, दस्तावेज और सारा रिकॉर्ड गायब कर संस्था को बंद कर दिया.
संस्था में पदस्थापित रहे स्टाफ ने राजस्थान गैर शैक्षणिक संस्था अपील अधिकारी जयपुर को अपील करते हुए वेतन, परीलाभ और पीएल आदि के भुगतान की मांग की. अपीलीय प्राधिकारी द्वारा इस संबंध में शिक्षा विभाग से संस्था का रिकॉर्ड मांगा गया. इस पर डीईओ ऑफिस से टीम संस्था के यहां रिकॉर्ड लेने पहुंची, तब पता चला कि संस्था को बंद किए हुए ही लंबा समय चुका है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में डेंगू का कहर, 4 मरीजों में हुई पुष्टि
इस संबंध में संस्था के पदाधिकारियों और सचिव से संपर्क कर संस्था का रिकॉर्ड मांगा गया तो उन्होंने सौंपने से इंकार कर दिया. नियमानुसार उनको संस्था बंद करने की सूचना देते हुए, रिकॉर्ड स्वत ही शिक्षा विभाग को सौंपना था, लेकिन ऐसा नहीं कर कानून की पालना नहीं की गई. ऐसे में अब जिला शिक्षा अधिकारी के परिवाद पर जवाहरनगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई करेगी.