ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ से लापता हुए नाबालिग का मिला शव

श्रीगंगानगर के राजियासर थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव मिला. वहीं, मृतक के पिता ने रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि मृतक मंद बुद्धि है, जो पिछले 7 दिनों से लापता चल रहा था. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

श्रीगंगानगर की खबर, sriganganagar news
लापता हुए नाबालिग का मिला शव
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:36 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:57 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में आने वाले राजियासर थाना क्षेत्र के गांव ऐटा में रविवार को एक निजी स्कूल में 16 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. वहीं, मृतक का नाम विक्रम मेघवाल पुत्र भीमराज मेघवाल निवासी ऐटा था, जो कक्षा 7वीं का छात्र था. सूचना मिलने पर थर्मल चौकी प्रभारी छोटू राम जाब्ता मय होकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक विक्रम 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे घर से अचानक लापता हो गया. देर शाम तक घर नहीं आने परे परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी. वहीं, परिजनों ने बताया कि नहर और गांव के आस-पास नाबालिग की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला.

पढ़ें- पुलिस व चिकित्सा विभाग के नियमों की उड़ाई धज्जियां, होम क्वॉरेंटाइन करने के बावजूद बिना बताए खाली किया मकान

पुलिस के अनुसार सुबह गांव में स्थित आदर्श सरस्वती स्कूल परिसर में बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें स्कूल परिसर में बनी डिग्गी के पास बदबू आई. इस पर उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो नाबालिग का शव डिग्गी में तैर रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और किशोर के शव को डिग्गी से बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार प्राथमिक दृष्टयता में प्रतीत होता है कि युवक डिग्गी में पानी पीने गया था, जिसका पैर फिसलने से उसकी डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के पिता भीमराज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक मंदबुद्धि था, जो 8 दिन से घर से लापता था, जिसका शव निजी स्कूल की डिग्गी से बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में आने वाले राजियासर थाना क्षेत्र के गांव ऐटा में रविवार को एक निजी स्कूल में 16 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. वहीं, मृतक का नाम विक्रम मेघवाल पुत्र भीमराज मेघवाल निवासी ऐटा था, जो कक्षा 7वीं का छात्र था. सूचना मिलने पर थर्मल चौकी प्रभारी छोटू राम जाब्ता मय होकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक विक्रम 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे घर से अचानक लापता हो गया. देर शाम तक घर नहीं आने परे परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी. वहीं, परिजनों ने बताया कि नहर और गांव के आस-पास नाबालिग की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला.

पढ़ें- पुलिस व चिकित्सा विभाग के नियमों की उड़ाई धज्जियां, होम क्वॉरेंटाइन करने के बावजूद बिना बताए खाली किया मकान

पुलिस के अनुसार सुबह गांव में स्थित आदर्श सरस्वती स्कूल परिसर में बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें स्कूल परिसर में बनी डिग्गी के पास बदबू आई. इस पर उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो नाबालिग का शव डिग्गी में तैर रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और किशोर के शव को डिग्गी से बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार प्राथमिक दृष्टयता में प्रतीत होता है कि युवक डिग्गी में पानी पीने गया था, जिसका पैर फिसलने से उसकी डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के पिता भीमराज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक मंदबुद्धि था, जो 8 दिन से घर से लापता था, जिसका शव निजी स्कूल की डिग्गी से बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.