श्रीगंगानगर. जिले में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड तृतीय भर्ती परीक्षा के लिए काउंसलिंग शनिवार से शुरू की गई है. मटका चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों के पंजीयन का काम शुरू किया गया. इसके पश्चात पंजीयन के बाद दस्तावेजों का सत्यापन व पदस्थापन के लिए परामर्श किया जाएगा.
जो अभ्यर्थी निर्धारित समय तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए, उनकी काउंसलिंग पंजीकृत अभ्यर्थियों के बाद करवाई जाएगी. काउंसलिंग के लिए खाली सीटों को देखते हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज चेक करने के लिए बुलाया गया था. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजवीर सिंह ने बताया कि जिले भर से 63 व्यक्तियों ने आवेदन किया था, लेकिन काउंसलिंग के लिए शनिवार को 62 ही अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं. वहीं काउंसलिंग में उपस्थित नही होने वालों के लिए सोमवार को फिर मौका दिया जाएगा.
यह भी पढे़ं- अजमेरः बालाजी मंदिर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा, रविवार को होगी वेंकटेश की प्राण-प्रतिष्ठा
शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग होने से जिलेभर के स्कूलों में खाली चल रहे शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने से विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को पूरा किया जाएगा. काउंसिल नही होने से पिछले लंबे समय से स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. ऐसे में उनको पूरा किया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग पूरी होने के बाद जल्दी ही कार्यभार ग्रहण करना पड़ेगा, ताकि स्कूलों में इस सत्र के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.