श्रीगंगानगर. राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस ने शनिवार को सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है. जयपुर में राजभवन में धरना प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ जिला स्तर पर भी आंदोलन शुरु किया है.
प्रदेश में कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर शनिवार को धरने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिला और उपखंड स्तर पर कांग्रेस ने आक्रोश प्रकट करने के लिए धरना प्रदर्शन किया. शुक्रवार को घोषणा के बाद शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरने के दौरान कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. हालांकी कांग्रेस ने 50 से ज्यादा लोगों को धरने पर एकत्रित होने से मना किया था. लेकिन सड़कों पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पता चलता है कि, कांग्रेस ने किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई है.
पढ़ें- जयपुर मुख्यालय पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पायलट के खिलाफ भी लहराए पोस्टर
जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घंटों चली सभा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता अपनी सरकार के बावजूद धरना प्रदर्शन करने पर पूरी तरह से लाचार नजर आए. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जब भाजपा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए, धरने प्रदर्शन कर सकती है. तो कांग्रेस को भी अधिकार है कि, वह सभा और प्रदर्शन करे. कांग्रेस की सभा और प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को जमकर कोसा.