ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर को तोहफा...CM गहलोत ने कृषि महाविद्यालय का किया वर्चुअल लोकार्पण - कृषि अनुसंधान केंद्र

दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किए. जिसमें सीएम गहलोत ने श्रीगंगानगर को कृषि महाविद्यालय की सौगात देते हुए श्रीगंगानगर में खुलने वाले कृषि महाविद्यलाय का वर्चुअल लोकार्पण किया.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, Chief Minister Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री ने किया कृषि महाविद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:42 PM IST

श्रीगंगानगर. कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर में खुलने वाले कृषि महाविद्यलय का वर्चुअल लोकार्पण कर क्षेत्र के लोगों को तोहफा दिया. ये कार्यक्रम श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केंद्र में अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न कराया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि महाविद्यलय के अलावा जिले की 11 ग्राम सहकारी समितियों में संचालित आरओ प्लांट, 23 केवी जीएसएस, एमसीएच भवन, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने किया कृषि महाविद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि 13 मार्च 2020 को बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर को कृषि महाविद्यालय देने की घोषणा की थी जिसे आज पूरा कर दिया. कृषि महाविद्यालय खुलने से श्रीगंगानगर का सपना साकार होगा और क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएगा. श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केंद्र ने गेहूं और चने सहित अन्य किसमें विकसित की हैं और कृषि वैज्ञानिकों की बदौलत ही आज भारत कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है.

विधायक गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रीगंगानगर जिले पर सदैव स्नेह रहा है. मेडिकल कॉलेज और कृषि महाविद्यालय खोलने के संबंध में मुख्यमंत्री से एक बार अनुरोध करने पर उन्होंने दोनों ही सौगात जिले को दे दी. साथ ही शिव चौक से लालगढ़ तक 25 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले लालगढ़ हवाई पट्टी सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए भी राशि स्वीकृत हो चुकी है. क्षेत्र में 325 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की एजेंसी आरएसआरडीसी का चयन कर डीपीआर बना रही है.

पढ़ें- किसान को जिप्सम पट्टा जारी करने के लिए अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

अगले साल 2021 के शुरुआत में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में मौजूद केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने की 60 साल पुरानी मांग अब जाकर पूरी हुई है. क्षेत्र के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्थानीय विधायक गौड़ का आभारी हूं. महाविद्यालय से छात्र शिक्षा ग्रहण कर कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेंगे. कृषि विश्वविद्यालय के अधीन ये दूसरा राजकीय विधि महाविद्यालय है.

श्रीगंगानगर. कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर में खुलने वाले कृषि महाविद्यलय का वर्चुअल लोकार्पण कर क्षेत्र के लोगों को तोहफा दिया. ये कार्यक्रम श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केंद्र में अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न कराया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि महाविद्यलय के अलावा जिले की 11 ग्राम सहकारी समितियों में संचालित आरओ प्लांट, 23 केवी जीएसएस, एमसीएच भवन, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने किया कृषि महाविद्यालय का वर्चुअल लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि 13 मार्च 2020 को बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर को कृषि महाविद्यालय देने की घोषणा की थी जिसे आज पूरा कर दिया. कृषि महाविद्यालय खुलने से श्रीगंगानगर का सपना साकार होगा और क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएगा. श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केंद्र ने गेहूं और चने सहित अन्य किसमें विकसित की हैं और कृषि वैज्ञानिकों की बदौलत ही आज भारत कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है.

विधायक गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रीगंगानगर जिले पर सदैव स्नेह रहा है. मेडिकल कॉलेज और कृषि महाविद्यालय खोलने के संबंध में मुख्यमंत्री से एक बार अनुरोध करने पर उन्होंने दोनों ही सौगात जिले को दे दी. साथ ही शिव चौक से लालगढ़ तक 25 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले लालगढ़ हवाई पट्टी सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए भी राशि स्वीकृत हो चुकी है. क्षेत्र में 325 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की एजेंसी आरएसआरडीसी का चयन कर डीपीआर बना रही है.

पढ़ें- किसान को जिप्सम पट्टा जारी करने के लिए अधिकारी मांग रहे थे रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

अगले साल 2021 के शुरुआत में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में मौजूद केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने की 60 साल पुरानी मांग अब जाकर पूरी हुई है. क्षेत्र के लिए ये बहुत बड़ी सौगात है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्थानीय विधायक गौड़ का आभारी हूं. महाविद्यालय से छात्र शिक्षा ग्रहण कर कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेंगे. कृषि विश्वविद्यालय के अधीन ये दूसरा राजकीय विधि महाविद्यालय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.