बाड़मेर: मरूकुंभ सुईंया मेले को लेकर चौहटन में श्रद्धालुओं की रेलमपेल शुरू हो गई है. सुईंया धाम में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें देखी जा रही हैं. 7 सालों में विशेष पंचयोग के बाद मेला आयोजित हो रहा है. इस दो दिवसीय मेले में लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है. जिसको ध्यान में रखते हुए मेला कमेटी के साथ पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां की हैं. रविवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने चौहटन पहुंच मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सोमवती अमावस्या को श्रद्धालु करेंगे पवित्र स्नान: सुईंया धाम में पहाड़ में सदियों से निकले वाले झरने के पानी से आज और कल सोमवती अमावस्या को श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे. ऐसे में प्रशासन ने यहां अलग से नल व्यवस्था की है ताकि किसी तरह की कोई लोगों को असुविधा नहीं हो. झरने के पास ही सुईंया महादेव मंदिर में प्राकृतिक काले रंग का शिवलिंग स्थापित है जो लोगों के लिए धार्मिक आस्था व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में दुकानों के अलावा बच्चों के लिए बड़े-बड़े झूले भी लगाए गए हैं.
महिला अधिकारियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी: इस मेले की प्रशासनिक तौर पर बागडोर एसडीएम, जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त सहित अन्य महिला अधिकारियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए तमाम व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर टीना डाबी और उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने तैयारियों को पूरा किया है.
मेले को लेकर पुलिस अलर्ट: मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मेले में 2 हजार के आस-पास पुलिस जाप्ते की तैनातगी की है. इसके अलावा वाहन पार्किंग की व्यवस्था को भी शहर से बाहर किया गया है. किसी भी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े और आमजन को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं झेलनी पड़े. एसपी नरेन्द्र सिंह मीणा ने आमजन से व्यवस्थाओ में सहयोग के साथ मेले में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है.