श्रीगंगानगर. शुक्रवार को क्रिसमस डे का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ये कार्यक्रम श्रीगंगानगर में अनेक स्थानों पर आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में जहां अनेक स्थानों पर बच्चों ने सांताक्लॉज की पोशाकें पहनकर सांताक्लॉज बनकर उपहार बांटे.
वहीं जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गुरु नानक बस्ती स्थित चर्च में क्रिसमस डे के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की तैयारियां काफी समय से की जा रही थी. कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम में पहले से लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भाग लेने की संदेश दिया गया था. जिसके बाद कार्यक्रम में पहुंचने वालो ने गाइडलाइन की पालना की तो वहीं कुछ बगैर मास्क ही कार्यक्रम में शामिल हुए.
पढ़ें- Special : छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...महिलाएं कराटे और ताइक्वांडो से मनचलों को सिखाएंगी सबक
कार्यक्रम में भीड़ होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजनकर्ता को कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखने की समझाइश की. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि वह कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत ही कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. कार्यक्रम में भाग लेने वालों में भारी उत्साह देखने को नजर आया. इसी प्रकार सैक्रेट हार्ट स्कूल में भी क्रिसमस डे पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जवाहर नगर के सेक्टर 2 में स्थित अंबेडकर पार्क में भी बच्चों ने क्रिसमस डे का कार्यक्रम आयोजित किया. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज की पोशाके पहनी और केक काटकर उपहार बांटे.