सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सेना के 815 कॉम्बैट इंजीनियर ट्रेनिंग सेंटर में पिछले दिनों एक जवान प्रभदयाल ने सुसाइड कर लिया था. सुसाइड से पहले जवान ने एक ऑडियो बनाया था. जिसमें उसने सेना के ही तीन अधिकारियों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. मामले में सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने सेना के उन तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर : सूरतगढ़ में सेना के ट्रेनिंग सेंटर में जवान ने की खुदकुशी
मृतक जवान प्रभदयाल सिंह के चाचा नवदीप सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मृतक जवान के परिजनों का आरोप है कि प्रभदयाल ने कमांडिंग ऑफिसर के घरेलू काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद तीनों अधिकारियों ने प्रभदयाल को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिससे तंग आकर प्रभदयाल ने कैंप में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
परिजनों ने बताया कि सुसाइड से पहले प्रभदयाल ने फोन करके उसे दी जा रही प्रताड़ना के बारे में बताया था. फिलहाल इस मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है. वहीं सिटी थाना पुलिस ने 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
मृतक के दादा महिंदर सिंह ने बताया कि प्रभदयाल सिंह को तीनों अफसर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते थे. सुसाइड से पहले देर रात उसने अपनी मां को फोन कर आपबीती बताई थी और कहा था कि वह आखिरी बार बात कर रहा है. और अगले ही दिन प्रभदयाल ने सुसाइड कर लिया.