श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव में भले ही प्रत्याशियों के पास मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वायदे कम होते हैं. लेकिन वार्डों में बिखरी स्थानीय समस्याओं की बात करें तो हर वार्ड में समस्या खड़ी नजर आएगी. इन सबके बीच वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपने मोहल्ले या वार्ड जीतकर बहुत कुछ नया करना चाहते हैं.
ऐसी ही कुछ नया और अलग सोच लेकर वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पशविन्दर जोग चुनाव लड़ रही हैं. पहले भी दो बार पार्षद रह चुकी पवन जोग कांग्रेस टिकट कटने के बाद बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. इनके चुनावी वादे वार्ड की साफ-सफाई तक नहीं है, बल्कि वार्ड को ग्रीन बनाने के लिए है. पशविन्दर जोग जिस घर में जाती हैं, वह यही वायदा करती हैं कि हर घर के बाहर पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने के लिए उस घर के सदस्यों से लेकर वार्ड पार्षद की जिम्मेवारी रहेगी. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान वे वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर वार्ड में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने का वादा भी कर रही हैं.
जीते तो हर घर के सामने लागवाएंगे पौधे
वहीं वार्ड में अपनी पत्नी के लिए मतदाताओं से वोट मांगने के दौरान पूर्व पार्षद पवन जोग कहना है कि वे इस बार वार्ड पार्षद बनी तो वार्ड में हर घर के बाहर एक पौधा लगवाया जाएगा. साथ ही उस पौधे का नाम उसी घर के सबसे छोटे बच्चे के नाम रखा जाएगा. इनका कहना है कि पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए मनुष्य को शुद्ध वातावरण की जरूरत है. जो हमें पेड़ पौधे लगाकर अधिक से अधिक हरियाली करने से मिलेगा.
2 हजार 40 मतदाताओं वाला वार्ड नंबर 29 में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से कंचन धींगढा, कांग्रेस से कविता और निर्दलीय प्रत्याशी पशविन्दर जोग सहित कुल 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस टिकट के दावेदार मानी जा रही जोग को पार्टी द्वारा अंतिम समय में टिकट काटने से उनके प्रति वार्डवासियों की सहानुभूति जुड़ी है.