श्रीगंगानगर. जिले में लगातार BSF जवान कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. जिसके बाद BSF ने अब अपने जवानों के लिए BSF कैंपस में ही कोविड सेंटर बनाया है. यह कोविड सेंटर देश का दुसरा BSF कोविड सेंटर है.
जिले में अब तक 34 से अधिक जवान कोरोना पोजिटिव मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर BSF जवान विषम परिस्थितियों और कठिन हालातों का सामना करते हुए बड़े से बड़े संकट में सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद से डटे हैं. कोरोना संकटकाल में भी BSF सीमा पर दुशमनों की नापाक हरकत पर नजर रखते हुए कोरोना से लड़ रही है. कोविड-19 सेंटर का लोकार्पण के बाद डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बीएसएफ करोना से लड़ाई लड़कर जल्दी जीत हासिल करेगा. बीएसएफ कैंपस सतराना में कोविड-19 सेंटर खुलने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव बीएसएफ जवानों का इलाज यहीं पर किया जाएगा. जिससे उन्हें और ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेगी.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर में सोमवार को मिले 22 नए कोरोना मरीज, 476 पर पहुंचा आंकड़ा
वहीं डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बॉर्डर सीमा चौकियों का निरीक्षण कर जवानों के साथ बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की. डीआईजी ने इस दौरान पौधारोपण भी किया. उनके साथ बाबूलाल कार्यवाहक कमांडेंट, दीपक कुमार, संजय सिंह उप कमांडेंट समस्त कंपनी कमांडर, इंस्पेक्टर जी ब्रांच ताराचंद यादव भी उपस्थित रहे.
राठौड़ ने जवानों से बातचीत करते हुए उन्हें अच्छे कार्य के लिए पारितोषिक देने की घोषणा की. कोरोना से जंग जीतने और जवानों को संक्रमण से बचाने की बात पर उन्होंने कहा कि जवानों में संक्रमित होने का एक बड़ा कारण जवानों द्वारा छुट्टी से वापस आने वक्त संक्रमित होना बताया. इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि ग्रामीण लोगों के सहयोग से बॉर्डर की सुरक्षा को और मजबूत करना है. असामाजिक तत्वों की ग्रामीणों के सहयोग से सूचना मिलते ही BSF कारवाई करती है.