श्रीगंगानगर. राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों पर लगाई गई 2% कृषक कल्याण शुल्क लगाने का भाजपा ने विरोध जताया है. भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने पार्टी के तीन विधायकों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शुल्क वापिस लेने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार भाजपा के तीन विधायकों ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को ज्ञापन भेजकर शुल्क वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन ने किसान और व्यापारियों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया गया है, ऐसे में कृषि जिंसों पर 2% कृषक कल्याण शुल्क चुकाने में किसानों और व्यापारियों को बड़ी परेशानी होगी.
पढ़ेंः SPECIAL: संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के सहारा बने मोती डूंगरी गणेश
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से कृषक कल्याण शुल्क वापस ले. भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने राज्य सरकार को आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सरकार ने राहत देने की बजाए किसानों पर भार बढ़ाया है.
रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा ने कहा कि सरकार के इस फैसले के विरोध में भाजपा निंदा प्रस्ताव पास करेगी. वहीं अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए टैक्स से किसानों पर भार आयेगा.