श्रीगंगानगर. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान में श्रीगंगानगर में 16वीं अंतर महाविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता संपन्न हुई. फाइनल मुकाबला बुधवार को ग्रामीण कन्या महाविद्यालय भादरा और राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर की टीम के बीच खेला गया. मुकाबले में ग्रामीण कन्या महाविद्यालय भादरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-31 से जीत दर्ज की.
ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए बैठी भादरा की महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने मैच में हरफनमौला प्रदर्शन किया. भादरा की टीम ने सेमीफाइनल में पिछले साल की विजेता रही राधा कृष्ण कन्या महाविद्यालय टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई. टीम खिलाड़ियों ने 5 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके ट्रॉफी पर कब्जा किया. विजेता टीम की कप्तान लक्ष्मी ने बताया कि उनके खिलाड़ियों ने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्होंने फाइनल में जीत दर्ज की. भादरा महिला कबड्डी की टीम में सुलोचना ने डिफेंस में शानदार खेल का प्रदर्शन किया तो वहीं लक्ष्मी ने रेडर में बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी.
पढ़ें: RCA चुनाव के दंगल में कूदे हनुमान बेनीवाल, CM गहलोत पर साधा निशाना
वहीं सरदारशहर राजकीय महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने भी प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन प्रदर्शन करके लोहा मनवा दिया. टीम कोच की मानें तो उनकी टीम हारी नहीं बल्कि जीतने के पायदान पर पहुंची है. सरदारशहर कबड्डी टीम के सचिव ने बताया कि राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में खिलाड़ियों को जिन परिस्थितियों में संघर्ष करना पड़ता है, वैसा संघर्ष निजी महाविद्यालयों के खिलाड़ियों को नहीं करना पड़ता है. ऐसे में टीम का फाइनल तक पहुंचना किसी जीत से कम नहीं हैं. उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में अपने खिलाड़ियों की पीड़ा बयां करते हुए कहा कि "दिल के लूटने का सबब मत पूछो सबके सामने".
16वीं अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता गुरुनानक कन्या महाविद्यालय में 2 दिनों तक चली. प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया और 29 मैच खेले गए. ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद भादरा कन्या महाविद्यालय टीम के सचिव दलीप सिंह सिहाग ने बताया कि उनके खिलाड़ियों की बेहतरीन तैयारी ने ही उन्हें फाइनल में जीत दर्ज करवाई है. समापन कार्यक्रम में गुरुनानक कन्या महाविद्यालय के मैनेजमेंट कमेटी ने विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला खेल अधिकारी उम्मेद सिंह यादव, सुरजीत सिंह और मैच रेफरी भी मौजूद रहे.