ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर के चुनाव की तारीख घोषित, प्रत्याशी मांग रहे वोट

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:45 PM IST

श्रीगंगानगर में बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अधिवक्ताओं से वोट मांगने में लग गए हैं. वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए दो-दो आवेदन आए हैं.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, Bar association election
बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर के चुनावों की तारीखों की हुई घोषणा

श्रीगंगानगर. बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर की चुनाव तारीख घोषणा के बाद चुनाव में गर्माहट नजर आने लगी है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशी अधिवक्ताओं से रूबरू होकर वोट मांगने में लगे हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए दो-दो आवेदन आए है. इसके साथ ही 2 दिन नाम वापसी के लिए समय दिया गया है. निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो 15 दिसंबर को वोटिंग होगी.

चुनाव अधिकारी राजीव कौशिक और अजय मेहता ने नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करवाई है. इस दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आए आवेदनों की जांच की गई है जिसमें अब तक जो आवेदन आए हैं वो सही पाए गए हैं.

बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर के चुनावों की तारीखों की हुई घोषणा

अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष विजय रिवॉर्ड ने दोबारा नामांकन दाखिल किया है तो वहीं, उनके प्रतिद्वंदी सीताराम बिश्नोई ने नामांकन दाखिल किया है. उपाध्यक्ष पद के लिए ब्रह्मदेव उपाध्याय और कुलदीप कुमार ने नामांकन दाखिल किया है.

सहायक चुनाव अधिकारी महादेव मीढहा और प्रताप सिंह शेखावत ने नामांकन पत्रों की जांच कर ली है. नामांकन सही पाए गए हैं. अब गुरुवार और शुक्रवार का समय नाम वापसी के लिए निर्धारित किया गया है. इस अवधि तक नाम वापसी नहीं हुए तो 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इसके बाद मतगणना शुरु की जाएगी और रात को प्रणाम घोषित कर दिया जाएगा.

पढ़ें- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...नहर में गिरी कार, डाॅक्टर समेत सुरक्षित बचे चार लोग

बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला रहने की संभावना है. वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद के दोनों ही उम्मीदवार जिस प्रकार से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं उससे अब पता चल रहा है कि 15 दिसंबर को चुनाव होना तय है. बार एसोसिएशन के चुनाव में राजनीतिक भागीदारी रहने के चलते चुनाव और ज्यादा रोचक हो जाता है.

श्रीगंगानगर. बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर की चुनाव तारीख घोषणा के बाद चुनाव में गर्माहट नजर आने लगी है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशी अधिवक्ताओं से रूबरू होकर वोट मांगने में लगे हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए दो-दो आवेदन आए है. इसके साथ ही 2 दिन नाम वापसी के लिए समय दिया गया है. निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो 15 दिसंबर को वोटिंग होगी.

चुनाव अधिकारी राजीव कौशिक और अजय मेहता ने नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करवाई है. इस दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आए आवेदनों की जांच की गई है जिसमें अब तक जो आवेदन आए हैं वो सही पाए गए हैं.

बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर के चुनावों की तारीखों की हुई घोषणा

अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष विजय रिवॉर्ड ने दोबारा नामांकन दाखिल किया है तो वहीं, उनके प्रतिद्वंदी सीताराम बिश्नोई ने नामांकन दाखिल किया है. उपाध्यक्ष पद के लिए ब्रह्मदेव उपाध्याय और कुलदीप कुमार ने नामांकन दाखिल किया है.

सहायक चुनाव अधिकारी महादेव मीढहा और प्रताप सिंह शेखावत ने नामांकन पत्रों की जांच कर ली है. नामांकन सही पाए गए हैं. अब गुरुवार और शुक्रवार का समय नाम वापसी के लिए निर्धारित किया गया है. इस अवधि तक नाम वापसी नहीं हुए तो 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इसके बाद मतगणना शुरु की जाएगी और रात को प्रणाम घोषित कर दिया जाएगा.

पढ़ें- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...नहर में गिरी कार, डाॅक्टर समेत सुरक्षित बचे चार लोग

बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला रहने की संभावना है. वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद के दोनों ही उम्मीदवार जिस प्रकार से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं उससे अब पता चल रहा है कि 15 दिसंबर को चुनाव होना तय है. बार एसोसिएशन के चुनाव में राजनीतिक भागीदारी रहने के चलते चुनाव और ज्यादा रोचक हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.