सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी का यहां से शुरुआत करना शुभ संकेत है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी का शासन करने का तरीका अलग है. राहुल गांधी जाकर मोदी से गले मिल गए गुस्सा शांत करो प्यार मोहब्बत की राजनीति करो. बीजेपी के शासन में 90 लोग मारे गए, 70 गुर्जर मारे गए. हमने एक भी फायरिंग नहीं होने दिया.
साथ ही उन्होंने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कहा कि राहुल गांधी की इच्छा थी कि 4 दिनों में किसान कर्ज माफी की जाए. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने वादा किया रोजगार, कालेधन का कोई पता नहीं है, वादे भी झूठे किए.
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी के राष्ट्रवाद को लेकर कहा कि भाजपा कभी राष्ट्रवाद की बात करतीहैं, कभी हिंदू की क्या हम राष्ट्रवादी नहीं हैं हिंदू नहीं है भाजपा का फार्म भरना जरूरी है क्या. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी पार्टी है. कृपा नई शुरुआत करो अपको इस सीट को जिताना है.