श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव के तहत होने वाले मतदान में अभी कुछ समय बाकी है. कांग्रेस और बीजेपी ने बोर्ड बनाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. नगर परिषद बोर्ड में सभापति का पद सामान्य वर्ग का है. कांग्रेस ने वार्ड 39 से करुणा चाण्डक को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
करुणा चाण्डक गंगानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अशोक चाण्डक की पत्नी और वर्तमान नगर परिषद सभापति अजय चाण्डक की भाभी हैं. ऐसे में फिर से सभापति पद पर बने रहना चाण्डक परिवार के लिए कितना आसान रहेगा यह तो समय ही बताएगा.
ईटीवी भारत ने कांग्रेस नेता अशोक चाण्डक से की बात...
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता अशोक चाण्डक ने कहा कि उनके परिवार का मकसद राजनीति करना नहीं है, बल्कि शहर का विकास करना है. जब कांग्रेस नेता से सवाल किया कि आपने नगर परिषद में टिकटों के वितरण को लेकर पार्टी में बड़ी भूमिका निभाई है, अंतिम समय में टिकटों का वितरण हुआ. क्या माना जाए कांग्रेस की तरफ से बोर्ड बनाने की रणनीति भी चांडक परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है?. इस पर अशोक चांडक का कहना है कि राजनीति में आने का उनके परिवार का कोई और उद्देश्य नहीं है. एकमात्र सेवा करने के उद्देश्य से ही राजनीति में आए हैं और उसी सेवा के उद्देश्य को लेकर राजनीति करना चाहते हैं.
पढ़ें- जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
5 साल तक सभापति पद चाण्डक परिवार के पास था, अब निकाय चुनाव में कितना नफा नुकसान होगा?
इस सवाल के जवाब में अशोक ने कहा कि मैं जनता से कहना चाहूंगा कि 5 साल पहले जब सभापति की कुर्सी पर बैठे थे. उस समय शहर का क्या हाल था और आज वर्तमान में शहर का क्या हाल है. इन दोनों तस्वीरों का मिलान अवश्य करना चाहिए. जहां तक विकास की बात है तो सुखाड़िया सर्किल, रविंद्र पथ तक दो-दो फुट के खड़े होते थे. वाहन सड़क पर चल नहीं पाते थे. शहर में सड़कों की बात करें तो इंटरलॉकिंग का काम, नालियों का काम, डिसिल्टिंग सहित 5 साल में 85 करोड़ का विकास करवाया है. वह भी उस परिस्थिति में जब राज्य में भाजपा का शासन था और तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रंजिशवश बजट नहीं दिया, जिसके चलते विकास अधिक नहीं हुआ. उसके लिए जनता से माफी मांगते हैं. मगर फिर भी हमने निजी साधनों व निजी आय से भी विकास करवाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि शहर के विकास के लिए अगर कोई और बेहतर विकल्प है तो वे आगे आकर कमान संभाले. उनके परिवार का भी सहयोग मिलेगा.