ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में नहर में मिला सेना का एक और बम, 3 दिन में मिल चुके 7 बम - Suratgarh News

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में तीसरे दिन सोमवार को भी सेना का एक और बम मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बम को अपने कब्जे में लिया. बता दें, तीन दिन में 7 बम मिल चुका है.

Bomb found in canal in Sriganganagar,  Suratgarh News
नहर में मिला सेना का एक और बम
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:47 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ में तीसरे दिन सोमवार को भी सेना का एक और बम मिला है. आईजीएनपी की 1.600 आरडी के निकट नहर में सेना का बम बरामद हुआ है. ग्रामीण की सूचना पर बिरधवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच बम को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने सेना और खुफिया एंजेसी को बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना दी.

पढ़ें- नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग सक्रिय

पुलिस के अनुसार शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बिरधवाल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के पीछे आईजीएनपी नहर की 1.600 आरडी नहर में सेना का बम पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच देखा तो नहर में एक बमनुमा वस्तु पड़ी हुई थी, जो सेना के उपयोग में आने वाला पुराना बम प्रतीत होता है. बम करीब 2 फुट लंबा और जंग लगा हुआ है.

पुलिस और सेना ने सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढा खोदकर बमनुमा वस्तु को उसमें सुरक्षित रखवा कर आसपास मिट़्टी के बैग रखवा दिए. पुलिस के अनुसार सेना ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया है. बीकानेर से सेना का बम निरोधक दस्ता बम को डिफ्यूज करेगा.

उल्लेखनीय है कि आईजीएनपी में बंदी के चलते इन दिनों नहर में पानी की आवक न होने से खाली है. नहर का तला साफ दिखाई देता है. ऐसे में नहर में गिरे सेना के बम नहर में पड़े नजर आ रहे हैं.

बमों का दूसरे दिन भी नहीं हुआ निस्तारण

आईजीएनपी में 236 से 243 आरडी के बीच मिले सेना के 4 बमों का सोमवार को दूसरे दिन भी निस्तारण नहीं हुआ. क्षेत्र में 3 दिन में सेना के 7 बम बरामद हो चुके हैं. इनमें से केवल 2 बमों को ही सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया है.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ में तीसरे दिन सोमवार को भी सेना का एक और बम मिला है. आईजीएनपी की 1.600 आरडी के निकट नहर में सेना का बम बरामद हुआ है. ग्रामीण की सूचना पर बिरधवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच बम को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने सेना और खुफिया एंजेसी को बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना दी.

पढ़ें- नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग सक्रिय

पुलिस के अनुसार शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बिरधवाल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के पीछे आईजीएनपी नहर की 1.600 आरडी नहर में सेना का बम पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच देखा तो नहर में एक बमनुमा वस्तु पड़ी हुई थी, जो सेना के उपयोग में आने वाला पुराना बम प्रतीत होता है. बम करीब 2 फुट लंबा और जंग लगा हुआ है.

पुलिस और सेना ने सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढा खोदकर बमनुमा वस्तु को उसमें सुरक्षित रखवा कर आसपास मिट़्टी के बैग रखवा दिए. पुलिस के अनुसार सेना ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया है. बीकानेर से सेना का बम निरोधक दस्ता बम को डिफ्यूज करेगा.

उल्लेखनीय है कि आईजीएनपी में बंदी के चलते इन दिनों नहर में पानी की आवक न होने से खाली है. नहर का तला साफ दिखाई देता है. ऐसे में नहर में गिरे सेना के बम नहर में पड़े नजर आ रहे हैं.

बमों का दूसरे दिन भी नहीं हुआ निस्तारण

आईजीएनपी में 236 से 243 आरडी के बीच मिले सेना के 4 बमों का सोमवार को दूसरे दिन भी निस्तारण नहीं हुआ. क्षेत्र में 3 दिन में सेना के 7 बम बरामद हो चुके हैं. इनमें से केवल 2 बमों को ही सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.