ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में शराब माफियाओं ने किया आबकारी टीम पर हमला - Excise team attacked in Sriganganagar

श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमलकोट थाना इलाके के पांच सौ एलएनपी गांव में रविवार सुबह अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने आबकारी दल पर हमला कर दिया. आरोपियों ने आबकारी कॉर्मिकों की वर्दी फाड़ दी और मारपीट की.

Excise team attacked
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:58 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के हिन्दुमलकोट थाना इलाके के पांच सौ एलएनपी गांव में रविवार सुबह अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने आबकारी दल पर हमला कर दिया.

आबकारी टीम पर हमला

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आबकारी सीआई मांगीलाल के नेतृत्व में आबकारी कॉर्मिक हिन्दुमलकोट थाना इलाके के गांव 500 एलएनपी में अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गए थे. दल को देखकर पहले तो वहां से अवैध शराब निकालने वाले फरार हो गए. दल की ओर से वहां भट्टियों, लाहन व अवैध शराब को नष्ट किया गया. कार्रवाई के बाद दल की ओर से वहां मिले ड्रमों को एक गाड़ी में रख दिया गया. इसी दौरान वहां करीब एक दर्जन से अधिक लोग आ गए. इन लोगों ने आबकारी दल का विरोध किया और पथराव कर दिया. जिससे अफरातफरी मच गई.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर : बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

आबकारी दल ने 25 हजार लीटर लाहन, अवैध शराब नष्ट की कार्रवाई की. करीब एक दर्जन भट्टियों को नष्ट कर यहां से आठ ड्रम जब्त कर लिया था. इन ड्रमों को किराए पर ली गई एक गाड़ी में डाल दिया था. इसी दौरान कुलवंत सिंह,गुरतेज सिंह, सुखचैन सिंह, कांतासिंह, जब्बर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक व्यक्ति वहां आए. जिन्होंने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और कार्रवाई का विरोध किया. फिलहाल हिंदुमलकोट पुलिस ने आबकारी विभाग के प्राधिकारी बस्तीराम की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

श्रीगंगानगर. जिले के हिन्दुमलकोट थाना इलाके के पांच सौ एलएनपी गांव में रविवार सुबह अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने आबकारी दल पर हमला कर दिया.

आबकारी टीम पर हमला

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आबकारी सीआई मांगीलाल के नेतृत्व में आबकारी कॉर्मिक हिन्दुमलकोट थाना इलाके के गांव 500 एलएनपी में अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गए थे. दल को देखकर पहले तो वहां से अवैध शराब निकालने वाले फरार हो गए. दल की ओर से वहां भट्टियों, लाहन व अवैध शराब को नष्ट किया गया. कार्रवाई के बाद दल की ओर से वहां मिले ड्रमों को एक गाड़ी में रख दिया गया. इसी दौरान वहां करीब एक दर्जन से अधिक लोग आ गए. इन लोगों ने आबकारी दल का विरोध किया और पथराव कर दिया. जिससे अफरातफरी मच गई.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर : बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

आबकारी दल ने 25 हजार लीटर लाहन, अवैध शराब नष्ट की कार्रवाई की. करीब एक दर्जन भट्टियों को नष्ट कर यहां से आठ ड्रम जब्त कर लिया था. इन ड्रमों को किराए पर ली गई एक गाड़ी में डाल दिया था. इसी दौरान कुलवंत सिंह,गुरतेज सिंह, सुखचैन सिंह, कांतासिंह, जब्बर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक व्यक्ति वहां आए. जिन्होंने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और कार्रवाई का विरोध किया. फिलहाल हिंदुमलकोट पुलिस ने आबकारी विभाग के प्राधिकारी बस्तीराम की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Intro:श्रीगंगानगर. हिन्दुमलकोट थाना इलाके के पांच सौ एलएनपी गांव में रविवार सुबह अवैध शराब पकडऩे की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने आबकारी दल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने आबकारी कॉर्मिकों की वर्दी फाड़ दी और मारपीट की। आरोपियों ने पथराव किया,जिससे एक गाड़ी के शीशे टूट गए। हथकड़ शराब माफिया इस गाड़ी में हथकड़ शराब बनाने के लिए मौके से डाले गए ड्रम उतारकर ले गए। घटना के दौरान आबकारी कॉर्मिकों व ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। हिन्दुमलकोट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।



Body:जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आबकारी सीआई मांगीलाल के नेतृत्व में आबकारी कॉर्मिक हिन्दुमलकोट थाना इलाके के गांव 500 एलएनपी में अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गए थे। दल को देखकर पहले तो वहां से अवैध शराब निकालने वाले फरार हो गए। दल की ओर से वहां भट्टियों, लाहन व अवैध शराब को नष्ट किया गया। कार्रवाई के बाद दल की ओर से वहां मिले ड्रमों को एक गाड़ी में रख दिया गया। इसी दौरान वहां करीब एक दर्जन से अधिक लोग आ गए। इन लोगों ने आबकारी दल का विरोध किया और पथराव कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। पत्थर लगने से किराए पर ड्रम लाने के लिए ले जाई गई एक गाड़ी का शीशा टूट गया। हथकड़ शराब माफिया लोग गाड़ी से ड्रम उठाकर ले गए।
आबकारी दल ने 25 हजार लीटर लाहन, अवैध शराब नष्ट की कार्रवाई की। करीब एक दर्जन भट्टियों को नष्ट कर यहां से आठ ड्रम जब्त किए गए थे। इन ड्रमों को किराए पर ली गई एक गाड़ी में डाल दिया था। इसी दौरान कुलवंत सिंह,गुरतेज सिंह, सुखचैन सिंह, कांतासिंह, जब्बर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक व्यक्ति वहां आ गए। जिन्होंने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और कार्रवाई का विरोध किया। आरोपी गाड़ी से ड्रम उठाकर ले गए।फिलहाल हिंदुमलकोट पुलिस ने आबकारी विभाग के प्राधिकारी बस्तीराम की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Conclusion:आबकारी दल पर हमला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.