श्रीगंगानगर. जिले के हिन्दुमलकोट थाना इलाके के पांच सौ एलएनपी गांव में रविवार सुबह अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों ने आबकारी दल पर हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आबकारी सीआई मांगीलाल के नेतृत्व में आबकारी कॉर्मिक हिन्दुमलकोट थाना इलाके के गांव 500 एलएनपी में अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गए थे. दल को देखकर पहले तो वहां से अवैध शराब निकालने वाले फरार हो गए. दल की ओर से वहां भट्टियों, लाहन व अवैध शराब को नष्ट किया गया. कार्रवाई के बाद दल की ओर से वहां मिले ड्रमों को एक गाड़ी में रख दिया गया. इसी दौरान वहां करीब एक दर्जन से अधिक लोग आ गए. इन लोगों ने आबकारी दल का विरोध किया और पथराव कर दिया. जिससे अफरातफरी मच गई.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर : बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन
आबकारी दल ने 25 हजार लीटर लाहन, अवैध शराब नष्ट की कार्रवाई की. करीब एक दर्जन भट्टियों को नष्ट कर यहां से आठ ड्रम जब्त कर लिया था. इन ड्रमों को किराए पर ली गई एक गाड़ी में डाल दिया था. इसी दौरान कुलवंत सिंह,गुरतेज सिंह, सुखचैन सिंह, कांतासिंह, जब्बर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक व्यक्ति वहां आए. जिन्होंने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और कार्रवाई का विरोध किया. फिलहाल हिंदुमलकोट पुलिस ने आबकारी विभाग के प्राधिकारी बस्तीराम की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.