सादुलशहर (श्रीगंगानगर). लॉकडाउन के चलते बाहरी प्रदेशों के रहने वाले लोग अब शहर से भूखे प्यासे पैदल ही अपने घरों की ओर पलायन करने लगे हैं. इसी कड़ी में अमृतसर से चलकर करीब 18 लोग राजस्थान सीमा में पहुंच गए हैं और अब ये लोग पंजाब से सटे सादुलशहर बाईपास पर रुके हुए हैं.
हैरानी की बात यह है की जगह-जगह नाके लगे हुए हैं, फिर भी ये लोग राजस्थान सीमा में कैसे आ गए. इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है. इन लोगों ने बताया की ये 23 मार्च को अमृतसर से पैदल चले थे और गंगापुर सिटी जाना चाह रहे हैं. इन लोगों के साथ दो छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें गोद में ही उठाकर ले जाना पड़ रहा है.
साथ ही बताया कि इन लोगों को ज्यादातर भूखे प्यासे ही सफर तय करना पड़ रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर इन्हें खाना मिल जाता है. फिलहाल इन लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है की इन्हें इनके घर तक भिजवाया जाए.